कैसी विडंबना, मथुरा कोर्ट में हाजिर हुए भगवान, कोर्ट ने मानी हाजरी

कैसी विडंबना, मथुरा कोर्ट में हाजिर हुए भगवान, कोर्ट ने मानी हाजरी

Shri Krishna Janmabhoomi Case: देश में ऐसा पहली बार हुआ जब भगवान को अपनी ही घर की जमीन का हक मांगने के लिए कोर्ट में पेश होना पड़ा। मामला उत्तरप्रदेश के श्री कृष्ण जन्मभूमि का है। मथुरा कोर्ट में मंगलवार को उस समय लोग हक्का बक्का रह गए जब कोर्ट के एक आदेश के बाद भगवान खुद कोर्ट में पेश हुए। वही कोर्ट ने भी भगवान की उपस्थिति को स्वीकार किया।

जानकारी के अनुसार मथुरा कोर्ट में भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मस्जिद के मामले में जन्मभूमि पक्ष की ओर से 6वें वादी के रूप में केशवदेव की प्रतिमा को कोर्ट में पेश किया गया। याचिकाकर्ता खुद भगवान की मूर्ति को लेकर पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे थे। याचिकाकर्ता आशुतोष पांडेय ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट ने आदेश दिया था कि केशवदेव महाराज गैरहाजिर हैं, इसलिए हमने उन्हें पेश किया है।

कोर्ट ने स्वीकार की हाजिरी

दरअसल, मथुरा की सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। मामले में 6वें वादी केशवदेव महाराज विराजमान केशव कटरा देव हैं। कोर्ट ने 23 जनवरी को 6वें वादी को गैर हाजिर माना था। इसके बाद आज कोर्ट में केशवदेव महाराज की मूति को पेश किया गया। वही कोर्ट ने केशवदेव की उपस्थिति को स्वीकार किया और कहा कि अगली बार इन्हें न लाएं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password