Advertisment

100 किलो चांदी के सिंहासन पर विराजेंगे खजराना के श्री गणेश

100 किलो चांदी के सिंहासन पर विराजेंगे खजराना के श्री गणेश Shri Ganesh of Khajrana will sit on the throne of 100 kg silver vkj

author-image
deepak
100 किलो चांदी के सिंहासन पर विराजेंगे खजराना के श्री गणेश

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में करीब सवा सौ किलोग्राम वजनी चांदी का सिंहासन पहुंच चुका है। जल्द ही खजराना के श्री गणेश चांदी के इस भव्य सिंहासन पर विराजमान होंगे। इस 100 किलों चांदी के सिंहासन का निर्माण खजराना गणेश मंदिर में भक्तों द्वारा दान में दी गई चांदी से कराया गया है। मंदिर के पुजारी के अनुसार भक्तों द्वारा दान में दी गई चांदी का उपयोग सिंहासन बनाने में किया गया है। भगवान गणेश के 100 किलों बजनी सिंहासन का निर्माध जयपुर में कराया गया है। सिंहासन को दो भागों में बनाय गया है। सिंहासन बनाने के लिए 14 एमएम तांबे की परत पर 18 एमएम चांदी की परत चढ़ाई गई है।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/04/WhatsApp-Video-2022-04-12-at-3.18.12-PM.mp4"][/video]

Advertisment
चैनल से जुड़ें