Advertisment

Shreyas Iyer IPL 16 Out: आईपीएल में केकेआर को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी ! बैक इंजरी के चलते हुए बाहर

टीम के कप्तान और फेमस खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आने वाले है।

author-image
Bansal News
Shreyas Iyer IPL 16 Out: आईपीएल में केकेआर को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी ! बैक इंजरी के चलते हुए बाहर

Shreyas Iyer IPL 16 Out: इस साल होने वाले आईपीएल मैच से केकेआर के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है जहां पर टीम के कप्तान और फेमस खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आने वाले है। यहां पर बुरी खबर यह है कि, स्टार बल्लेबाज़ अपनी बैक इंजरी के चलते दो चैम्पियनशिप को मिस कर देगे।

Advertisment

5 महीनों तक क्रिकेट से रहेगें दूर

आपको बताते चलें कि, श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो, आईपीएल में केकेआर के कप्तान हैं. बैक इंजरी के चलते अय्यर को सर्जरी करवानी पड़ रही है जिसके चलते वे आने वाले 5 महीनो में क्रिकेट की दुनिया से दूर रह सकते है। जिन्हे लंबे वक़्त तक टीम इंडिया से दूर हो जाएंगे और 7 जून से लंदन के ओवल में खेले जाने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को भी मिस कर सकते हैं। सोर्स ने बताया कि, “अय्यर मुंबई में डॉक्टर से टच में थे और डॉक्टर से तीसरी मुलाकात पर उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी गई.” इसके चलते वो आईपीएल और बाकी अहम टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं.“अय्यर लंदन में सर्जरी कराना चाहते हैं लेकिन ऑपरेशन के लिए परामर्श अभी भी चल रहा है क्योंकि बीसीसीआई ने अभी तक ऑपरेशन के स्थान को अंतिम रूप नहीं दिया है. ऐसी संभावना है कि सर्जरी भारत में हो सकती है।

अब कौन संभालेगा कमान

आपको  बताते चलें कि, इस बार की कमान केकेआर की किसके हाथों में जाएगी इसकी जानकारी नहीं मिली है, वहीं पर आईपीएल 2022 में कोलाकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में दिखाई दिए थे. ऐसे में उनकी जगह आईपीएल के 16वें सीज़न में टीम की कमान कौन संभालेगा, ये देखने वाली बात होगी। अय्यर के खेल की बात की जाए तो, केकेआर ने 14 में से 6 मैच जीते थे और 8 गंवाए थे।

indian cricket team cricket news कोलकाता नाइट राइडर्स Hindi cricket news KKR Kolkata Knight Riders Shreyas Iyer आईपीएल 2023 cIPL 2023 Shreyas Iyer may miss IPL 2023 World Test Championship Final 2023 श्रेयस अय्यर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें