Advertisment

Shreya Ghoshal: कोलकाता रेप-मर्डर केस की वजह से श्रेया घोषाल ने पोस्टपोन किया कॉन्सर्ट, लिखा ये लंबा नोट!

Shreya Ghoshal: कोलकाता में हुई रेप और मर्डर की घटना से हर कोई निराश और दुखी है। दुनियाभर में महिला डॉक्टर को लेकर न्याय मांग की जा रही है।

author-image
Ujjwal Rai
Shreya Ghoshal: कोलकाता रेप-मर्डर केस की वजह से श्रेया घोषाल ने पोस्टपोन किया कॉन्सर्ट, लिखा ये लंबा नोट!

Shreya Ghoshal: कोलकाता में हुई रेप और मर्डर की घटना से हर कोई निराश और दुखी है। दुनियाभर में महिला डॉक्टर को लेकर न्याय मांग की जा रही है। इस दौरान सेलेब्स से लेकर आम जनता तक, हर कोई इस केस को लेकर दुख जता रहा है।

Advertisment

इसी दौरान मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने कोलकाता में अपना कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया है। उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम और एक्स पर घोषणा की कि वे सितंबर में कोलकाता में परफॉर्म नहीं करेंगी, क्योंकि वे शहर में हाल ही हुई एक डॉक्टर के 'भयानक' बलात्कार और हत्या बहुत प्रभावित हैं।

उन्होंने अपने लंबे नोट में कहा कि उन्होंने अपने आगामी कोलकाता कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करने का फैसला किया है।

उन्होंने लिखा कि- 'कोलकाता में हुए उस वीभत्स और जघन्य घटना से मैं बहुत प्रभावित हूं। खुद एक महिला होने के नाते, मैंने सोचा कि वह कितनी क्रूरता से गुजरी होगी, अकल्पनीय और मेरी रीढ़ में सिहरन पैदा कर देता है।

Advertisment

https://twitter.com/shreyaghoshal/status/1829753602610430300

दुखी हृदय और गहरे दुख के साथ, मेरे प्रवर्तक (इश्क एफएम) और मैं, हमारे संगीत कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित करना चाहते हैं। "श्रेया घोषाल लाइव, ऑल हार्ट्स टूर इश्क एफएम ग्रैंड कॉन्सर्ट" जो मूल रूप से 14 सितंबर 2024 के लिए निर्धारित किया गया था, अब अक्टूबर 2024 में होगा। इस कॉन्सर्ट का हम सभी को बहुत इंतजार था लेकिन, ये मेरे लिए एक स्टैंड लेना और आप सभी के साथ एकजुटता से जुड़ना अनिवार्य है।

मैं सच्चे दिल से सिर्फ हमारे देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर की महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं। मुझे उम्मीद है कि इस कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाने के निर्णय को मेरे दोस्त और प्रशंसक स्वीकार करेंगे और समझेंगे। कृपया, मानव जाति के राक्षसों के खिलाफ मेरे बैंड और मेरे साथ रहें। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि नई तारीख की घोषणा करते समय आप हमारा साथ दें। आपके करंट टिकट नई तारीख तक वैध रहेंगे।

ये भी पढ़ें...Aditi-Siddharth Wedding: इस खास जगह पर Siddharth ने किया था Aditi Rao Hydari को प्रपोज, शादी की तैयारियां हुईं शुरू!

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें