मुंबई। (भाषा) मशहूर गायक श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय के घर एक नन्हा मेहमान आया है। श्रेया ने शनिवार को एक बालक को जन्म दिया। श्रेया ने टि्वटर पर बच्चे के जन्म के बारे में जानकारी दी। मार्च में ही श्रेया ने खुद के गर्भवती होने की जानकारी दी थी।
God has blessed us with a precious baby boy this afternoon. It’s an emotion never felt before. @shiladitya and I along with our families are absolutely overjoyed. Thank you for your countless blessings for our little bundle of joy. ❤️🙏🏻 pic.twitter.com/pDVgSE0yrK
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) May 22, 2021
मां बनने की खुशी पर श्रेया ने कहा, ‘ ईश्वर ने आज दोपहर बाद एक बालक के रूप में हमें अमूल्य आशीर्वाद दिया है। इससे पहले ऐसी भावनाएं हमने कभी महसूस नहीं कीं। शिलादित्य और मैं अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं।’ मशहूर गायक ने एक वक्तव्य में कहा, ‘ हमारे नन्हें मेहमान को अनगिनत आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।’
Baby #Shreyaditya is on its way!@shiladitya and me are thrilled to share this news with you all. Need all your love and blessings as we prepare ourselves for this new chapter in our lives. pic.twitter.com/oZ6c6fnR6Z
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) March 4, 2021
श्रेया (आयु 36 वर्ष) ने करीब एक दशक के रिलेशनशिप के बाद 2015 में 37 साल के शिलादित्य मुखोपाध्याय के साथ शादी कर ली थी। श्रेया ने 2019 में आई फिल्म कलंक के ‘घर मोरे परदेसिया’ जैसे हिट गानों के अलावा धड़क (2018) और बाजीराव मस्तानी (2015) जैसी कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी है। श्रेया ने 2002 में आई फिल्म देवदास के गाने ‘बैरी पिया’ से अपने फिल्म जीवन प्रारंभ किया था