Advertisment

CG Shreshta Yojana: सीजी के छात्रों के लिए श्रेष्ठ आवासीय स्कूलों में प्रवेश का मौका, आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

Shreshta Yojana 2025: अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों के लिए श्रेष्ठ योजना 2025 का आवेदन 30 अक्टूबर तक। देश के प्रमुख निजी आवासीय स्कूलों में मिलेगा निःशुल्क प्रवेश।

author-image
Shashank Kumar
Shreshta Yojana 2025

Shreshta Yojana 2025

हाइलाइट्स 

  • आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

  • देश के श्रेष्ठ आवासीय स्कूलों में प्रवेश

  • चयनित विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा

Advertisment

Shreshta Yojana 2025 : अनुसूचित जाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। भारत सरकार की “श्रेष्ठ योजना” (Scheme for Residential Education for Students in High Schools in Targeted Areas – SHRESHTA) के तहत आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस योजना के माध्यम से देशभर के प्रमुख निजी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

NTA आयोजित करेगा राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा 

इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा दिसंबर 2025 में राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (NETS) आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से देशभर से कुल 3000 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थी कक्षा 12वीं तक पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगे। स्कूलों का आवंटन विद्यार्थी की योग्यता और प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए किया जाएगा।

विद्यार्थियों को नहीं देना होगा कोई शुल्क

“श्रेष्ठ योजना” (Shreshta Yojana 2025) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि चुने गए विद्यार्थियों के शिक्षण और छात्रावास से जुड़े सभी खर्चों का वहन भारत सरकार करेगी। विद्यार्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही, शैक्षणिक समायोजन के लिए ‘ब्रिज कोर्स’ की व्यवस्था भी की गई है, जिसका वार्षिक खर्च विद्यालय शुल्क का 10 प्रतिशत तक सरकार देगी।

Advertisment

योजना की पात्रता और शर्तें

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022-23 से संचालित यह योजना केवल उन्हीं विद्यालयों में लागू होती है जो कम से कम पांच वर्षों से लगातार संचालित हों, और पिछले तीन वर्षों में 10वीं एवं 12वीं में 75% से अधिक उत्तीर्णता दर रखते हों। इसके अलावा, ऐसे स्कूलों में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक आवासीय और शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध होना अनिवार्य है।

आवेदन प्रक्रिया और दिशा-निर्देश

योजना के लिए आवेदन NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। आवेदन में सुधार के लिए 1 से 2 नवंबर 2025 तक की विंडो भी खुली रहेगी। विस्तृत दिशा-निर्देश और आधिकारिक सूचना NTA की वेबसाइट तथा इस लिंक पर उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें:  CG News: गरियाबंद में भीषण सड़क हादसा, चाचा-भतीजे की मौके पर मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

Advertisment

जिलों में प्रचार-प्रसार के निर्देश 

राज्य शासन ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वे इस योजना का अधिकतम प्रचार-प्रसार स्कूलों, वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से करें, ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी इस सुनहरे अवसर से वंचित न रह जाए।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला, दक्षिणी हिस्सों में 4 दिन तक बारिश के आसार, रायपुर में भी बादल छाए

Free Education Education for SC/ST Students SHRESHTA Scheme NTA Entrance Exam Best Residential Schools in the Country Class 9th 11th Admission Shreshta Yojana 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें