Shree Jagannath Temple : श्री जगन्नाथ मंदिर एक बार फिर भक्तों के लिए खुला

पूरी। ओडिशा श्री जगन्नाथ मंदिर 31 दिसंबर से तीन दिनों तक बंद रहने के बाद एक बार फिर सोमवार को भक्तों के लिए खोल दिया गया। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नए साल के आसपास भीड़ से बचने के लिए 12वीं शताब्दी के मंदिर को बंद कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि इन तीन दिन के दौरान पुजारियों और सेवकों ने मंदिर में सभी अनुष्ठान किए। मंदिर को रोगाणुमुक्त करने का काम भी किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, भक्तों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है।