Advertisment

Shree Jagannath Temple: आज से खुले जगन्नाथ मंदिर के पट, अनुभवों को साँझा कर सकेंगे श्रद्धालू

पुरी स्थित प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर Shree Jagannath Temple करीब चार महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार को खुल गया है। इससे एक दिन पहले.......

author-image
Bansal News
Shree Jagannath Temple: आज से खुले जगन्नाथ मंदिर के पट, अनुभवों को साँझा कर सकेंगे श्रद्धालू

पुरी। पुरी स्थित प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर Shree Jagannath Temple करीब चार महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार को खुल गया है। इससे एक दिन पहले, रविवार को पुलिस ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे मंदिर जाने के अपने अनुभव को पुलिस के साथ साझा करें।

Advertisment

पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रद्धालु मंदिर Shree Jagannath Temple में पुलिस सेवा को अपने अनुभवों के बारे में बता सकते हैं, इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा। वे ऑनलाइन ‘क्यूआर कोड’ के जरिए भी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

पुरी पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ हमारा अनुरोध है कि अपने अनुभव हमारे साथ साझा कीजिए ताकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर Shree Jagannath Temple में दर्शन के अनुभव को और बेहतर एवं सुगम बनाया जा सके।’’ कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के कारण 12वीं सदी के इस मंदिर को जनता के लिए 24 अप्रैल को बंद कर दिया गया था। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए पूर्ण-टीकाकरण प्रमाण-पत्र या संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।

Advertisment

Odisha ओडिशा कोरोना महामारी Devotees State News jagannath temple Odisha government Jagannath mandir Feedback Centre Feedback online Free Dharshan Jagannath temple is opening jagannathan Puri Dham reopening of religious institutions Shree Jagannath Temple ऑनलाइन जगन्नाथ मंदिर जगन्नाथ मंदिर खुल रहे हैं जगन्नाथन दर्शन पुरी पुरी धाम फीडबैक सेंटर श्रद्धालु
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें