Advertisment

Shrawasti Crime: यूपी में साहिल के बाद सैफुद्दीन की दरिंदगी, पहले की पत्नी की हत्या, मछलियों को खिलाया शव, जला डाले सबूत

Shrawasti Crime:  उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को दहला दिया है। यहां सैफुद्दीन नामक युवक ने अपनी पत्नी मुकीन उर्फ सबीना की नृशंस हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

author-image
anurag dubey
Shrawasti Crime: यूपी में साहिल के बाद सैफुद्दीन की दरिंदगी, पहले की पत्नी की हत्या, मछलियों को खिलाया शव, जला डाले सबूत

हाइलाइट्स

  • सैफुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
  • शव के कुछ हिस्सों को नहर में मछलियों को खिला दिया
  • जले हुए कुछ हिस्से घटनास्थल से बरामद किए गए
Advertisment

Shrawasti Crime:  उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को दहला दिया है। यहां सैफुद्दीन नामक युवक ने अपनी पत्नी मुकीन उर्फ सबीना की नृशंस हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी ने शव के कुछ हिस्सों को नहर में मछलियों को खिला दिया और बाकी को जला कर सबूत मिटाने की कोशिश की।

कैसे हुआ मामला उजागर?

यह दिल दहला देने वाली वारदात हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के जब्दी गांव की है। आरोपी सैफुद्दीन अपनी पत्नी सबीना को लेकर लखनऊ जाने के बहाने घर से निकला था। लेकिन जब सबीना के भाई सलाहुद्दीन ने उससे संपर्क करना चाहा तो उसका फोन बंद मिला। इस बीच, शाम को गांव वालों ने सैफुद्दीन को क्षेत्र में टहलते देखा, जिससे परिजनों को शक हुआ।

यह भी पढ़ें: Meerut: दो युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव, नाम पूछकर पीटा, कालिख पोती, बाल काटे , पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Advertisment

मंगलवार को सलाहुद्दीन ने अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सैफुद्दीन दो दिनों तक पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

जलता हुआ हाथ बना सुराग

सैफुद्दीन की निशानदेही पर पुलिस जब एक बाग में पहुंची तो वहां उन्हें एक महिला का जला हुआ हाथ मिला। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तत्काल सैफुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

पारिवारिक आरोप और दहेज की पृष्ठभूमि

पीड़ित महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि सैफुद्दीन अक्सर दहेज के लिए सबीना को प्रताड़ित करता था। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि आरोपी ने हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की थी, और जले हुए कुछ हिस्से घटनास्थल से बरामद किए गए हैं।

Advertisment

कानून व्यवस्था पर फिर सवाल

यह घटना न केवल एक वीभत्स अपराध को उजागर करती है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दों पर प्रशासन की गंभीरता पर भी सवाल उठाती है।

UP Heat Wave Alert: लू की चपेट में पूरा प्रदेश, 19 मई से बारिश की उम्मीद, जानिए पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। न दिन में चैन है, न ही रात को राहत मिल रही है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। सबसे अधिक गर्मी बांदा में दर्ज की गई, जहां पारा 46℃ तक पहुंच गया है। इस बीच राहत की खबर यह है कि 19 मई से कुछ जिलों में मौसम करवट ले सकता है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
crime news crime news in hindi UP Crime News husband cut wife into pieces wife fed to fish
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें