Advertisment

उज्जैन में महाकाल की निकली सवारी: चंद्रमौलेश्वर के साथ शिव-तांडव स्वरूप में दर्शन देने निकले महाकाल, राम घाट पर पूजन

Ujjain Mahakal Sawan Sawari: उज्जैन में महाकाल की निकली सवारी, चंद्रमौलेश्वर के साथ शिव-तांडव स्वरूप में दर्शन देने निकले महाकाल, राम घाट पर पूजन shravan somwar ujjain mahakal darshan sawari madhya pradesh shivling puja mp hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Ujjain Mahakal Sawan Sawari

Ujjain Mahakal Sawan Sawari

Ujjain Mahakal Sawan Sawari: श्रावण मास के तीसरे सोमवार को उज्जैन में महाकाल की सवारी निकाली गई। इसमें भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर पालकी में विराजित हुए, जबकि भगवान श्री मनमहेश को हाथी पर और श्री शिव-तांडव की प्रतिमा को गरूड़ रथ पर विराजित किया गया। सवारी शिप्रा घाट पर पहुंची। यहां भगवान का पूजन किया गया। इसके बाद सवारी वापस मंदिर के लिए रवाना हुई।
सावन के तीसरे सोमवार को महाकालेशवर मंदिर में दोपहर 1 बजे तक तीन खाल से ज्यादा भक्तों ने महाकाल के दर्शन किए। उज्जैन के साथ प्रदेश के अन्य शहरों में भी भक्त बाबा भोलेनाथ का पूजन-अभिषेक करने पहुंचे।

Advertisment

[caption id="attachment_867347" align="alignnone" width="998"]publive-image श्रावण मास के तीसरे सोमवार को उज्जैन में महाकाल की सवारी निकाली गई[/caption]

सवारी शुरू होने से पहले मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। इसके बाद पालकी में विराजित भगवान को मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल ने सलामी दी। सवारी में सशस्त्र बल, होमगार्ड के जवान, घुड़सवार पुलिस, भजन मंडली, झांझ मंडली और पुलिस बैंड भी शामिल था।

बाबा ओंकारेश्वर का नर्मदा जल से अभिषेक

सावन के तीसरे सोमवार को खंडवा में भगवान ओंकारेश्वर का नर्मदा जल से अभिषेक किया गया। विशेष श्रृंगार के बाद श्रद्धालुओं ने गुलाब के फूल, बिल्व पत्र चढ़ाए गए। मंगला आरती के दौरान बाबा ओंकारेश्वर को विशेष मेवा प्रसादी का भोग लगाया।

Advertisment

मंदसौर में पशुपतिनाथ पालकी में हुए सवार

उधर, मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ शाही पालकी में सवार हुए। अकोदिया में 100 से अधिक महिलाओं ने अपने घर में बर्फ जमाकर छोटे-छोटे शिवलिंग बनाए। एक बड़ा शिवलिंग भी बर्फ से बनाया गया। बाबा अमरनाथ की तरह बर्फ के ज्योतिर्लिंग की पूजा की गई।

[caption id="attachment_867353" align="alignnone" width="1003"]publive-image मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ शाही पालकी में सवार हुए[/caption]

भोजेश्वर महादेव को नागेश्वर स्वरूप में सजाया

रायसेन में भोजेश्वर महादेव को नागेश्वर स्वरूप में सजाया गया। महादेव को 5 क्विंटल फूल, धतूरे, बिल्व पत्र और आम के पत्तों से सजाया गया है। टीकमगढ़ के शिव धाम, कुंडेश्वर में सवा किलो भांग से शिव का सुंदर श्रृंगार किया गया। शाम को महाआरती की गई। सीहोर के कुबेरेश्वर महादेव के दर्शन के लिए लोग बड़ी संख्या में बारिश में भीगते हुए पहुंचे।

Advertisment

[caption id="attachment_867361" align="alignnone" width="1033"]publive-image रायसेन में भोजेश्वर महादेव को नागेश्वर स्वरूप में सजाया गया।[/caption]

अकोदिया में बर्फ से बनाए शिवलिंग

अकोदिया के दामोदर धाम मंदिर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को महिलाओं ने विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस महीने में कुल पांच अभिषेक होना हैं, जिनमें से चार पूरे हो चुके हैं। आज 100 से अधिक महिलाओं ने अपने घर से बर्फ जमाकर छोटे-छोटे शिवलिंग बनाए। एक बड़ा शिवलिंग भी बर्फ से बनाया गया। इसके बाद बाबा अमरनाथ की तरह बर्फ के ज्योतिर्लिंग की पूजा की गई।

[caption id="attachment_867364" align="alignnone" width="951"]publive-image महाकालेश्वर मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को रात 10 बजे तक होंगे दर्शन।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_867366" align="alignnone" width="970"]publive-image सीहोर के टपकेश्वर महादेव।[/caption]

ये भी पढ़ें: Sawan Somwar: सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में भक्तों का सैलाब, मंदिरों में हर हर महादेव की गूंज

ये भी पढ़ें:  Nag Panchami 2025 Snake skin Upay: नाग पंचमी पर इस उपाय से मिलता है अभयदान, जानें पूजा विधि- केंचुली के उपाय

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Mahakal darshan Ujjain Ujjain Mahakal Sawan Sawari Shravan Monday 2025 Lord Shiva Worship Madhya Pradesh Shivling of Ice Omkareshwar Abhishek Mahakal Sawari Ujjain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें