(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिला एवं सत्र न्यायालय में गुरुवार को स्वच्छता जागरूकता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष ललित किशोर के दिशा-निर्देशन और सचिव राजेन्द्र देवड़ा के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। बता दें कि जिला न्यायालय परिसर में स्थित न्यायालय वाटिका में चलाए गए इस अभियान का मकसद परिसर में फैली गंदगी की साफ-सफाई एवं न्यायालय परिसर को हरा भरा रखना है।
यह भी पढ़ें… Green Diamond: अमेरिका की फर्स्ट लेडी को मोदी ने किया ग्रीन डायमंड गिफ्ट, जानिए इसके बारे में सबकुछ
जिला न्यायालय परिसर स्थित न्याय वाटिका में पेशी पर उपस्थित होने वाले पक्षकार पेड़ों की छाव में विश्राम करते है। न्याय वाटिका को स्वच्छ बनाने तथा पक्षकारों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए समस्त न्यायाधीशगण, न्यायिक अधिकारी कर्मचारी के सहयोग से कुडाकरकट, उबड़-खाबड़ जमीन के पत्थर उठवाकर एवं साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
पंच-ज अभियान के अंतर्गत, जन, जंगल, जल, जमीन एवं जानवर को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 22 जून जिला न्यायालय स्थापना के सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण के सहयोग से श्रमदान करवा कर अनुठी पहल की गई।
जिला न्यायाधीश ने किया प्रेरित
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष ने स्वंय सर्वप्रथम हाथ में फावड़ा-तगारी लेकर साफ-सफाई की और सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जिला न्यायालय परिसर को स्वच्छ बनाने में कुड़ा-करकट निर्धारित स्थान पर डालने की अपील की।
यह भी पढ़ें… Bihar News: बिहार आ रहे तमिलनाडु के CM स्टालिन का भारी विरोध, यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थकों ने शुरू किया अभियान
श्रमदान अभियान में बढ़चढ़ कर लिया भाग
वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए इस श्रमदान अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेकर प्रत्येक श्रमदाता के द्वारा उत्साह के साथ अपने-अपने हाथ में सीक झाडू, गेती, फावड़ा, तगारी, लेकर न्यायालय वाटिका, न्यायालय परिसर, शाजापुर को अथक प्रयास से साफ-सफाई कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी के द्वारा श्रमदान किया गया। इस दाैरान जिला न्यायाधीश एवं सचिव राजेन्द्र देवड़ा के द्वारा इस श्रमदान स्वच्छता अभियान का समापन कर वातावरण को स्वच्छ रखने एवं निरंतर साफ-सफाई रखने की अपील की तथा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
ये न्यायाधीश रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय संजय कुमार पाण्डे, विशेष न्यायाधीश मोहम्मद अजहर, विशेष न्यायाधीश शाजापुर श्रीमती नीतुकांता वर्मा, दिनेश कुमार नोटिया, प्रवीण शिवहरे, अनिल कुमार नामदेव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र देवड़ा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष परसाई, न्यायाधीश अनिरूद्ध जैन, सतीश कुमार शुक्ला, जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष कमल किशोर श्रीवास्तव, सहित अभिभाषक नरेन्द्र तिवारी, इकबाल अहमद सिद्दीकी, विवेक शर्मा, मुकेश सुमन, अनिल आचार्य, कमल पाटीदार, शैलेन्द्र वर्मा, सहित लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम के समस्त स्टाफ सहित लगभग 100-150 की संख्या में उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें… PM Modi US Visit: व्हाइट हाउस का मेनू आया सामने, जानें डिनर पर PM मोदी को क्या-क्या परोसेंगे जाएंगे