Advertisment

Shraddha Walker Letter Viral: 2 साल पहले श्रद्धा को हुआ था हत्या का अहसास ! चिट्ठी में खोला आफताब का काला चिट्ठा

author-image
Bansal News
Shraddha Walker Letter Viral: 2 साल पहले श्रद्धा को हुआ था हत्या का अहसास ! चिट्ठी में खोला आफताब का काला चिट्ठा

नई दिल्ली।Shraddha Walker Letter Viral चर्चित हत्याकांड से बड़ा खुलासा सामने आया है जहां पर मृतक श्रद्धा का 2 साल पहले वाली शिकायती चिट्ठी वायरल हो रही है जहां पर 23 नवंबर 2020 को श्रद्धा ने मुंबई में आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। कहा था कि, आफताब मुझे मार देगा और टुकड़े-टुकड़े कर देगा।

Advertisment

जाने क्या है वो शिकायती पत्र

यहां पर सामने आ रहे पत्र में श्रद्धा ने लिखा था कि,

"मेरा नाम श्रद्धा वालकर है और मैं 25 साल की हूं। मैं 26 साल के आफताब अमीन पूनावाला की रिपोर्ट करना चाहती हूं। वह विजय नगर कॉम्प्लेक्स के रीगल अपार्टमेंट में रहता है। वह मुझसे गालीगलौज और मारपीट करता है। आज उसने मेरा गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। उसने मुझे धमकाया और ब्लैकमेल किया कि वह मुझे जान से मारकर टुकड़े-टुकड़े कर देगा और फेंक देगा। वो मेरे साथ 6 महीने से मारपीट कर रहा है, लेकिन मैं पुलिस में उसकी शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई, क्योंकि वो मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा था। आफताब के परिवार वाले भी जानते हैं कि वो मुझे मारता-पीटता है और जान से मारने की कोशिश भी कर चुका है। उसकी फैमिली जानती है कि हम दोनों साथ रहते हैं और वीकेंड पर वो लोग मिलने भी आते हैं। मैं आज तक उसके साथ रहती हूं, क्योंकि हमारी जल्द ही शादी होने वाली है और उसके परिवार की भी रजामंदी है। अब मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती हूं।"

publive-image

जानें केस में अब तक क्या हुआ

आज इस मामले में कार्रवाई के तहत दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के परिवारवालों के बयान दर्ज किए हैं। श्रद्धा और आफताब के रिश्तों के बारे में सवाल पूछे हैं। वहीं पर आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट शुरू हो गया है। यह प्रोसेस करीब एक हफ्ते तक चलेगी। वही पर कहा कि,दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र में पालघर जिले की वसई क्राइम ब्रांच में आफताब के तीन दोस्तों के बयान दर्ज किए। दिल्ली पुलिस अब तक 17 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

कैसे वीडियो में बेखौफ नजर आया आफताब

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/b-oVkJ1py9U5wQkd-1.mp4"][/video]

Advertisment
delhi police दिल्ली पुलिस aftab poonawala shraddha murder case श्रद्धा मर्डर केस 35 टुकड़ों में काटकर फेंका Shraddha Palkar आफताब पूनावाला श्रद्धा पाकर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें