Advertisment

Shraddha Murder Case : चैन की नींद सो रहा श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाला दरिंदा

author-image
deepak
Shraddha Murder Case : चैन की नींद सो रहा श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाला दरिंदा

Shraddha Murder Case :  देश की राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि देश उस समय चौंक गया था जब मालूम चला की एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के 37 टुकड़े करके हत्या कर दी। जी हम उस हत्याकांड की बात कर रहे है जिसने देश को डरा के रख दिया। वो दरिंदा आफताब अमीन पूनावाला है। जिसने अपनी ही गर्लफ्रेंड श्रद्धा के करीब 37 टुकडें करके उसे मौत की नींद सुला दिया। लेकिन आफताब अभी भी चौंद की निंद सो रहा है। जीं हां सोशल मीडिया से आफताफ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह जेल के अंदर चौंद की नींद सोता दिखाई दे रहा हैं। 4 सेकेंड के वायरल वीडियो में आफताब जेल की जमीन पर आराम से कंबल ओढ़कर चौंन की नींद लेता दिखाई दे रहा है। वीडियो में आप देख सकते है की कैसे आफताब सो रहा है तो वही उसके बगल में एक शख्स जगा हुआ है और आफताब को हैरत भरी नजरों से देख रहा है। हालांकि पुलिस जेल में आफताब पर 24 घंटे नजरें जमाए हुए है। आफताब की सुरक्षा में तीन पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। पुलिस की पूछताछ में आफताब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Advertisment

publive-image

पुलिस के मिले कई सबूत

दक्षिण दिल्ली के महरौली में लिव इन रिलेशन में रहने वाली युवती श्रृद्धा वाकर हत्या मामले में पुलिस को कई अहम सबूत मिले है। पुलिस की जांच में पाया गया है कि दरिंदे आफताब ने श्रृद्धा के चार टुकड़े किए थे। इतना ही नहीं पुलिस को सबूत मिले है कि श्रद्धा और आरोपी युवक आफताब अमीन पूनावाला मिलकर शराब, सिगरेट का नशा करते थे, जिसके चलते नशे में दोनों में कई बार झगड़ा भी हुआ था। इस हत्याकांड मामले में नए नए खुलासे होते जा रहे है। बताया जा रहा है कि आफताब ने सोच समझकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। दोंनों लिव इन में रह रहे थे। श्रृद्धा शादी करने का दबाव बना रही थीं इसलिए आफताब ने उसे मौत की नींद सुला दिया।

ऐसे उतारा मौत के घाट

आफताब ने श्रृद्धा के शव के करीब 37 टुकड़े किए थे। किसी को भनक न लगे, इसके लिए आफताब ने बाजार से एक फ्रिज खरीदा था, जिसमें उसने श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े करीब 15 दिनों तक रखे रहे। आफताब रोज रात के करीब 2 बजे फ्लैट से निकलता और दो से तीन अंगों को जंगल में फेंक आता था। ऐसे करके आफताब ने पूरी बॉडी को ठिकाने लगा दिया। बॉडी के टुकड़े करने के लिए आफताब ने खानसामे की ट्रेनिंग ली थी। जिसमें उसने किसी चीज के टुकड़े कैसे करना है यह सीखा था। श्रद्धा की बॉडी ठिकाने लगाने के बाद आफताब सामान्य तरीके से जीवन जी रहा था। उसने किसी को भी भनक नहीं लगने दी की उसने श्रद्धा का काम तमाम कर दिया है। जिस कमरे में आफताब ने श्रद्धा की हत्या की थी उसी कमरे में वह रोज सोता था। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लाश के टुकड़े घर में रखे थे। बॉडी के टुकड़ों से दुर्गंध फैलने से रोकने के लिए फ्लैट में अगरबत्तियां जलानी शुरू कर दी थीं।

शादी का झांसा देकर लाया था मुंबई

पुलिस की पूछताछ में आफताब ने बताया कि वह कॉल सेंटर में काम करने वाली श्रद्धा को शादी का झांसा देकर मुंबई से दिल्ली लाया था। 18 मई को दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने पहले धारदार हथियार से श्रद्धा की हत्या की। इसके बाद उसने आरी से उसके हाथ के तीन टुकड़े किए इसके बाद पैर के तीन टुकड़े किए। इसी तरह से उसने श्रद्धा की लाश को 20 टुकड़ों में काट डाला। मामले के खुलासे के बाद आरोपी ने पुलिस को उन ठिकानों के बारे में भी बताया, जहां उसने श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े फेंके थे। पुलिस ने एक दो जगहों से कुछ हड्डियां बरामद की हैं।

Advertisment
kapil sharma serial set india new episode of kapil sharma delhi murder case #marriagevideoofvillage; abp news videos aftab aftab amin ponnawalla jail aftab cut sharadha into 35 pieces aftab in jail aftab in jail video aftab khan city headlines aftab poonawala aftab poonawala jail Aftab Poonawalla Jail Video current affairs telugu daily daily current affairs in telugu duniya videos guffu the rider hindustani bhau videos kids videos shraddha aftab shraddha aftab case shraddha aftab delhi shraddha aftab full story shraddha aftab story shraddha murder case shraddha murder case news shraddha murder case updates shraddha walker why aftab amin killed his girlfriend
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें