/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-3-20.jpg)
नई दिल्ली। Shraddha Murder Case राजधानी में हुए श्रद्धा मर्डर केस ने देश को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है वहीं पर 26 साल की श्रद्धा की हत्या कर 35 टुकड़े करने के मामले में लिव-इन पार्टनर आफताब ने अपना गुनाह कबूल लिया है। जहां पर आज दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर महरौली के जंगल पहुंची। इस दौरान 10 टुकड़े बरामद होने की जानकारी मिली है।
मौत के बाद आई थी दूसरी लड़की
आपको बताते चलें कि, आफताब ने मर्डर के बाद एक लड़की को फ्लैट पर बुलाया था। तब श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स फ्लैट में ही थे। इस दौरान श्रद्धा के मौत की भनक किसी को भी नहीं लगे इसके लिए आरोपी रोज अगरबत्ती जलाया करता था। बताया जा रहा है कि, आफताब और दूसरी लड़की डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे। पुलिस अब इस डेटिंग ऐप से आफताब के प्रोफाइल की जानकारी जुटाएगी। पुलिस जानेगी कि आफताब किन लड़कियों से मिला और क्या हत्या की वजह इनमें से कोई लड़की तो नहीं।
[video width="464" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/i0-7aiND3dyeJBlo.mp4"][/video]
डेटिंग एप के जरिए मिले थे
यहां पर हत्या करने वाले आरोपी आफताब ने बताया कि, वह 2019 में एक डेटिंग ऐप के जरिए उससे मिला था. उसने आगे खुलासा किया कि वे उस साल से साथ रह रहे थे. पूछताछ के दौरान, आफताब ने पुलिस को बताया कि उसके और श्रद्धा के रिश्ते खराब थे और अक्सर झगड़े होते रहते थे. उसने कहा कि श्रद्धा उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी और वे अक्सर इसे लेकर झगड़ते थे। इसकी वजह से ही गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसने एक धारदार हथियार से उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और कटे हुए हिस्सों को स्टोर करने के लिए एक फ्रिज खरीदा. अगले 16 दिनों में, उसने कई टुकड़ों को ठिकाने लगाया था। बताया कि, उसने मृतक को 18 मई को मारा था जिसकी जानकारी अब पता चली है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें