Advertisment

Shraddha Murder Case: क्या क्राइम थ्रिलर कन्टेंट बना रहा हत्यारा? आरोपी आफताब को मिली थी इस वेब सीरीज से आइडिया

author-image
Bansal News
Shraddha Murder Case:  क्या क्राइम थ्रिलर कन्टेंट बना रहा हत्यारा? आरोपी आफताब को मिली थी इस वेब सीरीज से आइडिया

Shraddha Murder Case: इस समय पूरा देश एक बेहद खौफनाक श्रद्धा हत्याकांड से दहल गया है। 28 साल के आफताब ने लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े टुकड़े कर जंगल और तालाब में फेंक दिए थे। लेकिन अनसुलझा सवाल ये है कि आफताब के भीतर इतना क्रूर और बर्बर हत्यारा कैसे पैदा हुआ। क्या इसके लिए ओटीटी प्लेटफार्म या सिनेमा के क्राइम थ्रिलर कन्टेन्ट भी जिम्मेदार हैं।

Advertisment

लाश के टुकड़े करने का आइडिया क्राइम थ्रिलर कन्टेंट से मिला

हत्या के आरोपी आफताब ने पुलिस पूछताछ में यह माना है कि श्रद्धा की इस निर्मम तरीके से हत्या करने का आइडिया उसे एक ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाए जाने वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज डेक्सटर से मिला। इस सीरीज में डेक्सटर एक ऐसा नौजवान है जिसने बचपन में अपनी मां की आरी से काट कर होने वाली हत्या के खौफनाक दृश्य देखे हैं। बाद में वह इसी तरह लोगों की हत्याएं करता है। हाथ में दस्ताने पहनता है। शव को प्लास्टिक से पैक करता है। बॉडी के टुकड़े कर उसे समुद्र या गल्फ स्ट्रीम में फेंक देता है।

बता दें कि इस समय अभिनेता अजय देवगन की चर्चित फिल्म दृश्यम टू भी रिलीज हुई है। इसका पहला पार्ट भी जबर्दस्त क्राइम थ्रिलर था। मीडिया समीक्षक और मनोचिकित्सक मानते हैं कि अपराधी फितरत वाले लोग ऐसे क्राइम थ्रिलर्स से न सिर्फ इंस्पायर होते हैं बल्कि अपराध के दौरान दिखाए गए तौर तरीके भी अपना सकते हैं।

सेक्स और अपराध ज्यादा पसंद

आइए अब एक नजर डालते हैं कि ओटीटी प्लेटफार्म पर अपराध से जुडे कन्टेंट की हिस्सेदारी कितनी है। सबसे पहले यह जानते है कि ओटीटी कन्टेन्ट देखने के लिए हम भारतीय कितना डाटा यूज करते हैं। ऑरमैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉक डाउन के दौरान लगभग 1.2 करोड़ लोगों ने वेबसीरीज देखने के लिए लॉग इन किया। आंकड़े ये भी बताते हैं कि ओटीटी प्लेटफार्म पर करीब 20 करोड़ दर्शक हैं जिनमें 20 फीसदी से ज्यादा की पसंद सेक्स और अपराध है।

Advertisment
delhi murder case Shraddha walker murder case shraddha murder case delhi shraddha murder case mehrauli murder case sharadha murder case delhi shraddha walker murder shraddha madan murder shraddha muder case kahani crime thriller content
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें