Advertisment

Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब को ले जा रही वैन पर हमला, जवाब में पुलिस ने तानी बंदूक, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब को ले जा रही वैन पर हमला, जवाब में पुलिस ने तानी बंदूक, देखें वीडियो

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को ले जा रही वैन पर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की। जैसे ही उसे पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद फोरेंसिक साइंस लैब से ले जाया जा रहा था तभी इन लोगों ने वैन का पीछा किया। इनमें से दो लोगों के हाथों में तलवारें थीं। हमला होने पर एक पुलिसकर्मी वैन से बाहर आया और इन लोगों पर बंदूक तान दी। बता दें कि पुलिस वैन में आफताब के साथ एक सब-इंस्पेक्टर और चार पुलिसकर्मी सहित 5 पुलिसकर्मी मौजूद थे, पुलिस वैन सुरक्षित है।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1597224196106780673?s=20&t=t8oiYqpWaD1gxGSL1r9iAQ

आफताब को 70 टुकड़ों में काटने आए

जानकारी के मुताबिक, 15 लोग गुरुग्राम से आए थे और सुबह 11 बजे से ही FSL के बाहर बैठे हुए थे। ये लोग गाड़ी में कई सारी तलवारें और हथौड़े लेकर आए थे। हमलावर का कहना है कि हमारी बहन बेटी को जिसने 35 टुकड़ों में काटा उस आफताब को हम 70 टुकड़ों में काटने आए थे। आफताब की गाड़ी पर हमला करने वाले कुछ हमलावरों ने हिंदू सेना के कार्यकर्ता होने का दावा किया है। डीसीपी रोहिणी गुरइकबाल सिंह ने बताया कि हमलावरों को हिरासत में लिया है। पूछताछ चल रही है और इसके पीछे कौन है पता कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जिस संगठन का नाम ये ले रहे हैं, उसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

इससे पहले इस हत्याकांड के 17 दिन बाद दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने सोमवार को श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया। न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया- श्रद्धा की वो अंगूठी भी बरामद कर ली गई है, जिसे आफताब ने मर्डर के बाद दूसरी लड़की को गिफ्ट दिया था। ये लड़की मर्डर के बाद आफताब के फ्लैट पर भी आई थी। उस दौरान श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े फ्लैट में ही फ्रिज में मौजूद थे। पुलिस ने कहा था कि डेटिंग ऐप के जरिए आफताब ने दूसरी गर्लफ्रेंड से कॉन्टैक्ट किया था।

Advertisment
crime news Delhi News दिल्‍ली न्‍यूज क्राइम न्यूज delhi police दिल्ली पुलिस Delhi crime Delhi Murder delhi murder case aftab poonawala shraddha murder case shraddha walkar श्रद्धा मर्डर केस दिल्ली मर्डर आफताब पूनावाला दिल्ली मर्डर केस Aftab Poonawala Attacked FSL live-in partner killed Polygraph Test आफताब पूनावाला पर हमला एफएसएल दिल्ली क्राइम पॉलीग्राफ टेस्ट लिव-इन पार्टनर की हत्या श्रद्धा वाकर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें