Shraddha Murder Case: चर्चित श्रद्धा हत्याकांड का मामले में हर दिन नए खुलासे होते जा रहे है वहीं पर आरोपी आफताब पर दिल्ली पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है। ऐसे में ही आज मंगलवार सुबह साकेत कोर्ट में आरोपी आफताब की पेशी हुई जिसमें कोर्ट ने आफताब की रिमांड 4 दिन बढ़ाने का फैसला सुनाया है। इसके अलावा खबर आ रही है कि, आज आफताब के मामले में पॉलीग्राफ हो सकता है।
पूछताछ में आया नया खुलासा
आपको बताते चलें कि, आरोपी आफताब से पूछताछ में नया खुलासा हुआ है जिसमें कहा कि, हत्या के लिए यूज किया ब्लेड और आरी गुरुग्राम में फेंके है। उसने मोबाइल लोकेशन से रूट तैयार किया है। पुलिस अब फिर से जंगल में तलाशी अभियान चलाएगी। दिल्ली पुलिस एक टीम मर्डर वेपन की तलाश के लिए अब तक दो बार गुरुग्राम के जंगली इलाके की तलाशी कर चुकी है। श्रद्धा के अंगों को खोजने में लाश के टुकड़े ढूंढने के दौरान एक इंसानी जबड़ा मिला है। यह जबड़ा श्रद्धा का है या नहीं, ये पता लगाने के लिए एक डेन्टिस्ट की मदद ली जा रही है। जिसे लेकर डेंटिस्ट ने मुंबई में जिस डॉक्टर ने श्रद्धा का रूट-कैनाल ट्रीटमेंट किया था, उससे श्रद्धा के जबड़े का एक्स-रे मांगा है।
आज हो सकता है आफताब का पॉलीग्राफ
यहां पर बताया जा रहा है कि,आरोपी आफताब के पॉलीग्राफ या लाई डिटेक्टर टेस्ट की अनुमति मिल गई है। जिसके आज होने की जानकारी मिली है तो वहीं पर आपको पॉलीग्राफ की जानकारी देते चले तो, इसमें व्यक्ति की धड़कन, नब्ज, सांस लेने की प्रक्रिया को नोट किया जाता है और उससे सवाल पूछे जाते हैं। झूठा जवाब देने पर व्यक्ति की धड़कन, नब्ज और सांस अनियमित हो जाती हैं, इससे उसके जवाबों को सही और गलत माना जाता है।