/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/SHRADDHA-KAPOOR-2.webp)
हाइलाइट्स
सिनेमाघरों में रिलीज हुई कल्की 2898 एडी
श्रद्धा कपूर को पसंद आई अमिताभ बच्चन की एक्टिंग
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म कल्की
Kalki 2898 AD: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्की 2898 एडी, 27 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
फिल्म कल्की 2898 एडी को बहुत प्यार मिल रहा है। फिल्म में जहां एक तरफ प्रभास समेत अन्य एक्टर्स की एक्टिंग पसंद की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ एक्टर अमिताभ बच्चन को भी बहुत पसंद किया जा रहा है।
बिग बी की फैन हुईं श्रद्धा
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को लेकर पोस्ट शेयर किया है।
View this post on Instagram
श्रद्धा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'क्या उत्तर, क्या दक्षिण, क्या पूर्व, क्या पश्चिम...सारा सिनेमा एक तरफ, अमिताभ बच्चन एक तरफ।"
श्रद्धा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- अमिताभ बच्चन अपने आप में ही एक सिनेमैटिक यूनिवर्स हैं।
अश्वत्थामा का किरदार निभाते नजर आए अमिताभ
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/amitabh-859x540.jpg)
'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का किरदार निभाते नजर आए। ये महाभारत का एक पौराणिक किरदार है। कल्की में अमिताभ बच्चन के एक किरदार को बहुत पसंद किया जा रहा है।
ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म!
'कल्कि 2898 एडी' देश ही नहीं दुनिया में भी बहुत पसंद किया जा रहा है। अब फैंस इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इसी से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है।
बताया जा रहा है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ ओटीटी के एक नहीं दो प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ के हिंदी में ओटीटी राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ रुपए की भारी रकम में खरीदे हैं।
इसके अलावा ये फिल्म अमेजन प्राइम पर भी रिलीज हो सकती है। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।
कल्की ने पहले दिन ही तोड़े सारे रिकॉर्ड
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी 'कल्कि 2898 एडी' को सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। अब तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ का कलेक्शन किया है।
वहीं, अगर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 180 करोड़ की कमाई की है।
ये भी पढ़ें...MP News: आसमान छू रही हैं सब्जियों की कीमतें, अब दोगुने हो सकते हैं प्याज के दाम!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें