Advertisment

मुरैना के बाद एमपी के इस जिले में चली गोली, बीच सड़क पर हत्या

मध्य प्रदेश में मुरैना के बाद अब दमोह जिले में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है।

author-image
Bansal News
मुरैना के बाद एमपी के इस जिले में चली गोली, बीच सड़क पर हत्या

दमोह। Shot dead in Damoh after Morena MP मध्य प्रदेश में मुरैना के बाद अब दमोह जिले में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। यहां बाइक सवार दो लोगों ने मछली ठेकेदार की चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी।

Advertisment

राधारमण मंदिर मार्ग पर वारदात

दमोह जिले में घटी हत्या की यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र में राधारमण मंदिर मार्ग की बताई जा रही है। Shot dead in Damoh after Morena MP यहां मछली ठेकेदार कलू रैकवार पर पहले तो बाइक सवार बदमाशों ने चाकुओं से हमला किया, फिर गोली मारते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें- MP Neemuch Crocodile: 14 फीट लंबे और 300 किलो वजनी मगरमच्छ को देख छूटा पसीना

मछली ठेकेदार की हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए। वहां मौजूद कुछ लोग कलू रैकवार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही Shot dead in Damoh after Morena MP है।

Advertisment

मुरैना में हुई थी 6 की हत्या

बता दें कि एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश के मुरैना में भी जमीनी विवाद पर गोली मारकर 6 हत्याएं की गई थीं। यहां पुरानी रंजिश को और जमीनी विवाद पर दो पक्षों में झड़प हुई थी। गोलियां चलने से एक पक्ष के 6 लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार गजेंद्र सिंह तोमर का परिवार आज ही गांव आया था। इससे पहले भी एक बार इन दोनों परिवारों में गोलियां चल चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Bhopal Traffic Diversion: आज से भोपाल में एक महीने के लिए ये रूट रहेगा बंद, क्या है नया ट्रैफिक प्लान

जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि पहले तो डंडे चले, इसके बाद एक पक्ष के व्यक्ति द्वारा बंदूक से फायरिंग की गई,​ जिसमेंं दूसरे पक्ष के 6 लोगों की मौत हो गई। अब मुरैना के बाद दमोह जिले में भी फायरिंग करते हुए हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। Shot dead in Damoh after Morena MP

Advertisment

यह भी पढ़ें- Entertainment: अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के फैंस के लिए खुशखबरी, एंड पिक्चर्स पर पहली बार देखिए ‘गुडबाय’

madhya pradesh murder Morena firing Damoh shot dead
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें