Advertisment

राजस्थान में जेल के सुरक्षा कर्मी पर गोली चलाई, बाल बाल बचाः पुलिस

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

जोधपुर, 17 जनवरी (भाषा) राजस्थान में बिजली वाले का रूप धारण करके जालौर की जिला जेल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे तीन व्यक्तियों ने जेल के सुरक्षा कर्मी पर गोली चला दी। हालांकि सुरक्षा कर्मी बाल बाल बच गया।

Advertisment

जालौर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जेल के सुरक्षा कर्मी ने जवाबी गोली चलाई तो तीनों मौके से भाग गए।

सिंह ने बताया कि घटना शनिवार आधी रात को हुई जब तीन व्यक्ति भीनमल जेल पहुंचे और बिजली वाले बन कर जेल में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा कर्मी ने उनके पहचान पत्र मांगे तो उनमें से एक ने अपनी पिस्तौल निकाल ली और कर्मी पर गोली चला दी जिसमें सुरक्षा कर्मी बाल-बाल बच गया।

Advertisment

सिंह ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा कर्मी ने जवाबी गोलीबारी की तो बदमाश मौके से भाग गए।

उन्होंने बताया कि जालौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों का पता लगा रही है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें