गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में संचालित राइस मिलरो के द्वारा धीमी गति से चावल जमा करने से अब एक नई समस्या पैदा हो गई है। जिले में पीडीएस के माध्यम से वितरित होने वाले चांवल की कमी होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं मामले में खाद्य विभाग का कहना है कि अभी गोदाम में अक्टूबर माह का चावल ही शेष बचा है। जबकि नियम के अनुसार स्टॉक में 3 माह का चावल गोदाम में उपलब्ध रहना चाहिए।
डीएम ने कही ये बात
दरअसल, जिले में संचालित राइस मिलर्स ने अभी तक कुल मांग का 73.30% चावल जमा किया है। वहीं जिले की कुल मांग 17634.86 मेट्रिक है। जब इस मामले में डीएम से बात की गई तो उनका कहना था कि मिलर के चावल जमा करने से पीडीएस की वितरण प्रणाली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, अगर जिले में चावल की कमी होगी तो दूसरे जिले से चावल बुलवाया जाएगा और वितरित होगा।
इन राइस मिलरों ने जाम किया चावल
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में संचालित राइस मिलरों के द्वारा कुल जमा किये गए चावल के आकड़े इस प्रकार है जिनमें भुआजी फर्म प्राइवेट लिमिटेड 38.12, शिवानी ट्रेडर्स 53.09 ,यश राइस मिल 53.03 ,यश मॉर्डन फूड 56.30 , मां नर्मदा राइस प्रोडक्ट 57.73 , श्याम इंडस्ट्रीज 62.06 , श्याम फूड प्रोडक्ट 64.72 , मेजर्स मेजर्स दक्ष फूड 71.68 , केसरवानी राइस मिल 75.84, मेजर्स वंदना राइस 80.58, जेपी अग्रवाल एंड सन कोल्ड स्टोरेज 82.07, बालाजी फूड 82.41, श्री साइन एग्रो 82.87, मां नर्मदा एग्रोटेक 82.87, जेपी अग्रवाल एग्रोटेक 87.29, गर्ग फूड प्रोडक्ट 89.02, लक्ष्मी एग्रो इंडस्ट्री 9.64% चावल जमा किया है।
जमा करनी की तारीख एक माह बढ़ाई
बता दें कि मिलर्स के लिए चावल जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर निर्धारित की गई थी। पर अब चावल जमा करने के समय को एक माह के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब 31 अक्टूबर तक मिलर चावल जमा कर सकते हैं।
राइस मिलों को नोटिस जारी
इस मसले पर जिला विपणन अधिकारी रमेश लहरे का कहना है कि कुछ राइस मिलर्स के द्वारा 50% से कम चावल जमा किया गया है। इन सभी राइस मिलों को नोटिस दिया गया है और अगर समय पर उनके द्वारा चावल जमा नहीं किया जाता है तो बैंक गारंटी की राशि को राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने दिए थे निर्देश
चावल की कमी पर जिला खाद्य अधिकारी स्वेता अग्रवाल ने कहा दो दिन पहले कलेक्टर ने राइस मिलर्स की मीटिंग गई थी। इस मीटिंग में साफ हिदायत दी थी कि है अगले 3 महीने का चावल गोदाम में भंडार रहना अनिवार्य है। यह नियम है राइस मिलर्स की चावल जमा की गति धीमी होने के कारण भंडारण में अंतराल आ गया है। इसे जल्द ही दूर किया जाए।
ये भी पढ़ें:
CG Cabinet Meeting: भूपेश कैबिनेट की बड़ी बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर
Current Affairs Quiz in Hindi: 26 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
PM Modi Rojgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी ने नवनियुक्त कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कही यह बात
Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी पर क्यों बांधते हैं अनंत, जानें इसे बांधने का मंत्र, तरीका
गौरेला पेंड्रा मरवाही न्यूज, खाद्य विभाग जीपीएम, छत्तीसगढ़ न्यूज, जीपीएम पीडीएस, गौरेला पेंड्रा मरवाही चावल, Gaurela Pendra Marwahi News, Food Department GPM, Chhattisgarh News, GPM PDS, Gaurela Pendra Marwahi Rice,