Morena DAP fertilizer shortage: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में किसानों को डीएपी (DAP) खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। यह सब तब हो रहा है जब रबी की बुवाई का पीक सीजन चल रहा है। किसानों को खाद के लिए आधी रात से दुकानों के बाहर लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है और यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बताते हैं इस सब के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल रही है।
यहां बता दें, मुरैना में खाद लेने के लिए किसान सुबह 4 बजे से कृषि उपजमंडी के वितरण केंद्र पर सर्दी के मौसम में लाइनों में लगना पड़ रहा है। इसके बाद भी खाद नहीं मिल रही है।
आधी रात से लाइन में लगना पड़ रहा किसानों को
जानकारी के मुताबिक खाद (Morena DAP fertilizer shortage) को लेकर यह संकट किसी एक गांव में नहीं बल्कि पूरे जिले भर में बना हुआ है। रबी फसल की बुवाई का सीजन चल रहा है, लेकिन किसानों को खाद नहीं मिलने के कारण बुवाई लेट हो रही है। प्रदेश में कोहरा और सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। वहीं किसान इस सर्दी के मौसम में खाद के लिए आधी रात से खाद वितरण केंद्रों पर लाइनों में लगने को मजबूर है। इसके बाद भी खाद नहीं मिल रही है। यह हाल तब है जब अक्टूबर से बुवाई शुरू हो गई थी और अब नवंबर आधा बीत गया है, लेकिन खाद की किल्लत (Morena DAP fertilizer shortage) बनी हुई है।
किसानों को खाद की जगह मिली पर्ची
इस समय गेहूं, सरसों की बुवाई का सीजन पीक पर चल रहा है। ज्यादातर किसानों को डीएपी और यूरिया खाद की जरूरत है, लेकिन खाद वितरण केंद्र पर खाद उपलब्ध नहीं है। नाराज किसानों का कहना है कि ” हर बार खाद की उपलब्धता के बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं। अफसरों और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को पता है कि रबी की बुवाई अक्टूबर में शुरू हो जाती है। फिर भी हर साल ऐसे ही संकट का सामना करना पड़ता है। वहीं बाजार में 400-500 रुपए ज्यादा रेट देकर खाद खूब मिल रही है। किसानों को मजबूरी में मंहगे दामों खाद खरीदनी पड़ (Morena DAP fertilizer shortage) ही है।
एसडीएम बाले- खाद की कोई कमी नहीं
इस मामले में एसडीएम भूपेन्द्र कुशवाहा का कहना है, “रविवार को छुट्टी होने के कारण सोमवार को खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की संख्या अधिक है। इसलिए किसानों को पहले पर्ची दी जा रही है। उसके बाद खाद दी जाएगी। खाद की कोई कमी नहीं है।”
ये भी पढ़ें: दलितों पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान: बागेश्वर महाराज ने बताया किसे मिलना चाहिए मंदिर का पुजारी बनने का अधिकार