Advertisment

International IFFC Awards: उज्जैन के युवाओं का कमाल, लघु फ़िल्म भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘अमृत मंथन को मिला अवॉर्ड

उज्जैन के युवाओं को लघु फ़िल्म भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘अमृत मंथन को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अंतरराष्ट्रीय IFFC पुरस्कार दिया गया।

author-image
Bansal News
International IFFC Awards: उज्जैन के युवाओं का कमाल, लघु फ़िल्म भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘अमृत मंथन को मिला अवॉर्ड

मध्यप्रदेश।International IFFC Awards बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के युवाओं ने कमाल कर दिखाया है जहां पर लघु फ़िल्म भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘अमृत मंथन को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अंतरराष्ट्रीय IFFC पुरस्कार दिया गया। अमृत मंथन” में सिनेमेटोग्राफर के रूप में आनंद निगम, अजय पटवा, देवांश भट्ट, शुभम मरमट ने काम किया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में 115 देश से 3212 फिल्म प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई थी, जिनमें से 45 देशों की 94 फिल्मों को प्रदर्शन के लिए स्थान मिला और उनकी स्क्रीनिंग की गई।

Advertisment

जानें कहां हुआ था महोत्सव

आपको बताते चलें, उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित छठे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन वाराणसी में हुआ । इस अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में 115 देश से 3212 फिल्में प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई थी ,जिनमें से 45 देशों की की 94 फिल्मों को प्रदर्शन के लिए स्थान मिला और उनकी स्क्रीनिंग की गई । महोत्सव में मंथन इंडिया फिल्म द्वारा निर्माण की गई।

“अमृत मंथन” लघु फिल्म ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 94 फिल्मों की स्क्रीनिंग में अपनी जगह बनाई l अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के समापन समारोह 94 फिल्मों में से चुनकर, प्रयागराज के कुम्भ मेले की धार्मिक मान्यता, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्व पर आधारित भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘अमृत मंथन को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अंतरराष्ट्रीय आईएफएफसी पुरस्कार दिया गया। इस फिल्म के निर्देशक दीपक कोडापे को बेस्ट डायरेक्टर के रूप में सम्मानित किया गया।

जानें महोत्सव में कौन थे मुख्य जूरी

तीन दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में मुख्या जूरी के रूप में निर्देशक प्रकाश झा एवं अभिनेत्री अभिनेत्री देबाश्री रॉय ने फिलोम का चयन किया | अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, निर्देशक रूमी जाफरी, अभिनेता सुधीर पांडे, अभिनेत्री और मॉडल मधुरिमा तुली, निर्माता निर्देशक विनोद गनाला, निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी और आईएफएससी के अध्यक्ष देवेंद्र खंडेलवाल उपस्थित रहे l

Advertisment

20 दिनों के अथक परिश्रम के बाद बनी है फिल्म

मंथन इंडिया फिल्म्स द्वारा निर्माण की गई फिल्म “अमृत मंथन” में सिनेमेटोग्राफर के रूप में आनंद निगम, अजय पटवा, देवांश भट्ट, शुभम मरमट ने कार्य किया है | इसका निर्देशन, गीतों का लेखन और संगीतबद्ध दीपक कोडापे ने किया है | गीतों को अनिल नागर ने अपने स्वरों से संजोया है | सह निर्माण संस्था बालाजी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रयागराज कुम्भ में २० दिनों के अथक परिश्रम के बाद इस फिल्म का निर्माण किया गया है |

ये भी पढ़ें

Ravi Bishnoi: क्या टी20 वर्ल्ड कप में चहल का पत्ता काटेंगे रवि बिश्नोई, जानें इस रिपोर्ट में

MP New CM Face: सीएम पद को लेकर शिवराज का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

MP News: कांग्रेस MLA उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह से मांगी माफी, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Advertisment

Rajasthan New CM: BJP में CM पद की दौड़ शुरू, वसुंधरा राजे के नाम पर हलचल तेज

“RIZZ” Word of the Year 2023:”RIZZ”किया गया वर्ड ऑफ द ईयर घोषित,जानिए क्या है इसका अर्थ

International IFFC Awards, Ujjain News, Amrit Manthan, Indian Documentary

Advertisment
ujjain news Amrit Manthan Indian Documentary International IFFC Awards
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें