/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Gwalior-News-5.webp)
हाइलाइट्स
ग्वालियर में आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर
मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस ने आरोपी को हॉस्पिटल में किया भर्ती
Gwalior News: ग्वालियर में महिला की हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है। आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी पर फायर किया था, जिसके चलते उसके पैर में गोली है। पुलिस ने उसे हॉस्पिटल (Gwalior News) में भर्ती किया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1819217989813629237
29 जुलाई को दिया था वारदात को अंजाम
29 जुलाई 2024 को माधौगंज इलाके में 2 नकाबपोश बदमाशों ने ट्रैवल्स संचालक की पत्नी अनीता गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी आकाश सिंह जादौन को पुलिस शीतला माता रोड पर चारों तरफ से घेर लिया।
बदमाश ने पुलिस को देखकर फायर किए और जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस ने भी आकाश के पैर में गोली मारकर शॉर्ट एनकाउंटर किया है।
बिजनेसमैन की पत्नी की गोली मारकर की थी हत्या
आपको बता दें कि ग्वालियर के बिजनेसमैन की पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया है। बदमाश शहर छोड़कर भागने की फिराक में था।
इससे पहले पुलिस ने आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर फायरिंग की। गोली उसके पैर में लगी है। आरोपी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
20 हजार का इनाम था घोषित
हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश आकाश जादौन पर अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं हैं। उसके ऊपर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। दूसरे आरोपी को पुलिस ने 1 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मामले में तीसरा आरोपी अभी फरार है।
बदमाश के पैर में लगी गोली
वारदात के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुट गई थी। क्राइम ब्रांच को गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को ये सूचना मिली थी कि आकाश जादौन शीतला माता रोड से गुजरने वाला है।
पुलिस ने नाकाबंदी की और उसे चारों तरफ से घेर लिया। जब आरोपी आकाश ने पुलिस को देखा तो फायरिंग करना शुरू कर दिया। क्राइम ब्रांच ने भी काउंटर फायरिंग की तो गोली बदमाश के पैर में लगी।
मुठभेड़ में एक गोली आकाश के घुटने में लगी, जिसके बाद वो मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जयारोग्य हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
ये खबर भी पढ़ें: MP में आज 11 जिलों में रेड अलर्ट: तवा डैम के 5, कलियासोत और भदभदा के 3-3 गेट खोल गए: जानें अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें