चंडीगढ़। चंडीगढ़ में अब सभी दुकानें सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगी। सभी रेस्टोरेंट अब 50 फीसद क्षमता के साथ सुबह 10 से रात 10.30 तक खुल सकेंगे। नाइट कर्फ्यू में भी ढील दी गई है। अब रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। शादी, अंतिम संस्कार और अन्य सामाजिक कार्यक्रम में अब 30 की जगह 50 लोग शामिल हो सकेंगे। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मेंबर्स के लिए खुले पर कोरोना नियमों का ध्यान रखना होगा। सुखना लेक पर 50 फीसद बोटिंग शुरू करने की मंजूरी। ये फैसलेप्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने कोविड वॉर रूम मीटिंग में लिए हैं।
All shops will remain open from 10:00 AM to 08:00 PM. All restaurants/bars can remain open with 50% capacity from 10:00 AM to 10:30 PM. Night curfew in the city will be from 11:00 PM to 05:00 AM: Chandigarh Administration
— ANI (@ANI) June 22, 2021