धमतरी: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने लंबे समय के बाद जिले के सभी दुकानों को रात नौ बजे तक खुले रखने की अनुमति दी हैं।
गृह मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए लागू लॉकडाउन के बीच सभी दुकानें खोलने के लिए आदेश जारी किया। इस आदेश के तहत सभी दुकानदारों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन फॉलो करते हुए दुकाने खोलनी पड़ेंगी। इस दौरान किसी भी तरह की कोई लापरवाही करने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, कहा- ‘3 महीनों में 3 पत्रकारों की हत्या’
आपको बता दें पहले नगरीय क्षेत्रों में स्थित सभी दुकानों को शाम 6 बजे तक खुले रहने के आदेश दिए थे। इस आदेश को खत्म करते हुए उन्होंने सभी दुकानों को अब रात 9 बजे तक खुले रहने के आदेश जारी किए हैं।