Advertisment

लाकडाउन का उल्लघंन करने पर दुकानदारों को देना होगा तगड़ा जुर्माना, दुकान भी होगी सील

author-image
News Bansal
लाकडाउन का उल्लघंन करने पर दुकानदारों को देना होगा तगड़ा जुर्माना, दुकान भी होगी सील

जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन और एसडीएम जशपुर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी के मार्गदर्शन में तहसीलदार जशपुर लक्ष्मण राठिया, ASI बाघव, RI गोविन्द सोनी एवं पटवारी तरुण खलखो एवं अन्य के द्वारा आज दो किराना दुकानों को सील किया गया जिसमे पहला किराना दुकान संतोष जैन बसस्टैंड, एवं दूसरा सरिता यादव सन्ना रोड द्वारा संचालित की जार ही थी विदित होकि 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की अवधि मे समस्त किराना दुकान बंद रहेंगे।

Advertisment

उक्त अवधि में समस्त निजी भवनों के निर्माण कार्य बंद रहेंगे। कड़ाई से निर्देशों का पालन कराने, चोरी छिपे सामान बेचने वाले और छड़ सीमेंट विक्रेताओं पर भी महामारी एक्ट की धारा अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

तहसील जशपुर अंतर्गत ग्राम कसीरा मे बिना अनुमति विवाह एवं लॉक डाउन के नियमों का पालन न किये जाने के कारण किये जाने पर दिलबहाल राम शादी परिवार पर 2000रु का जुर्माना लगाकर वसूली किया गया विदित हो की लॉकडाउन अवधि मे अनुविभागीय अधिकारी के अनुमति से शादी विवाह हेतू मात्र 10 व्यक्ति की अनुमति ही दी जाती है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें