MP News: स्वतंत्रता दिवस देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी दौरान मध्यप्रदेश की राजधानी के एक इलाके में दुकानदार ने भारतीय तिरंगे के साथ फिलिस्तीनी झंडा फहराया दिया। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्रीय पार्षद की शिकायत के बाद पुलिस ने हनीफ नामक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। गौतम नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही (MP News) है।
जानकारी के मुताबिक पुराने भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में पीजीबीटी कॉलेज के पास स्थित एक दुकानदार ने राष्ट्रीय ध्वज तीरंगे के साथ फिलिस्तीनी झंडा भी लगा रखा था। दुकान के संचालक का नाम हनीफ है और न्यू फैशन लेडीज टेलर के नाम से उनकी शॉप है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके जैसे की लोगों ने दुकान पर फिलिस्तीनी झंडे को लहराता देखा तो हलचल शुरू हुई। बात जैसे ही क्षेत्रीय देवेंद्र भार्गव के पास पहुंची तो उन्होंने इस मामले की शिकायत गौतम नगर पुलिस थाने में की। इसके बाद कुछ भाजपा नेता और थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ एफआईआर की मांग करने लगे। हालांकि, शाम चार बजे तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इस मामले में गौतम नगर पुलिस ने बताया कि एफआईआर की प्रक्रिया चल रही (MP News) है।
दुकान संचालक को किया गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्तार दुकान संचालक से यह भी पूछताछ कर रही है कि किसके कहने पर उसके द्वारा दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा लगाया गया। बताते हैं इससे पहले भी मध्य प्रदेश में कई मौकों पर लोगों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया है, या दिखाया गया है। पुलिस अब इस पूरे मामले गहराई से जांच कर रही है। यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इस करतूत के पीछे कौन लोग (MP News) है।
खबर अपडेट हो रही है…