Advertisment

MP News: भोपाल में एक दुकानदार ने फहराया फिलिस्तीनी झंडा, पार्षद की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

MP News: भोपाल में एक दुकानदार ने फहराया फिलिस्तीनी झंडा, पार्षद की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News

MP News: स्वतंत्रता दिवस देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी दौरान मध्यप्रदेश की राजधानी के एक इलाके में दुकानदार ने भारतीय तिरंगे के साथ फिलिस्तीनी झंडा फहराया दिया। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्रीय पार्षद की शिकायत के बाद पुलिस ने हनीफ नामक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। गौतम नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही (MP News) है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक पुराने भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में पीजीबीटी कॉलेज के पास स्थित एक दुकानदार ने राष्ट्रीय ध्वज तीरंगे के साथ फिलिस्तीनी झंडा भी लगा रखा था। दुकान के संचालक का नाम हनीफ है और न्यू फैशन लेडीज टेलर के नाम से उनकी शॉप है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके जैसे की लोगों ने दुकान पर फिलिस्तीनी झंडे को लहराता देखा तो हलचल शुरू हुई। बात जैसे ही क्षेत्रीय देवेंद्र भार्गव के पास पहुंची तो उन्होंने इस मामले की शिकायत गौतम नगर पुलिस थाने में की। इसके बाद कुछ भाजपा नेता और थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ एफआईआर की मांग करने लगे। हालांकि, शाम चार बजे तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इस मामले में गौतम नगर पुलिस ने बताया कि एफआईआर की प्रक्रिया चल रही (MP News) है।

दुकान संचालक को किया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्तार दुकान संचालक से यह भी पूछताछ कर रही है कि किसके कहने पर उसके द्वारा दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा लगाया गया। बताते हैं इससे पहले भी मध्य प्रदेश में कई मौकों पर लोगों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया है, या दिखाया गया है। पुलिस अब इस पूरे मामले गहराई से जांच कर रही है। यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इस करतूत के पीछे कौन लोग (MP News) है।

खबर अपडेट हो रही है...

bhopal news MP news एमपी न्यूज भोपाल न्यूज़ Palestinian flag hoisted in Bhopal action taken on councilor's complaint Shopkeeper hoisted Palestinian flag in Gautam Nagar in Bhopal A person named Hanif hoisted the Palestinian flag in Bhopal भोपाल में फिलिस्तीनी झंडा फहराया पार्षद की शिकायत पर हुई कार्रवाई भोपाल में गौतम नगर में दुकानदार ने फिलिस्तीनी झंडा लगाया भोपाल में हनीफ नामक व्यक्ति ने फिलिस्तीनी झंडा फहराया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें