Advertisment

Shopian Granede Attack: आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से किया हमला, गोला बारूद बरामद

शोपियां जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया और बलों की घेराबंदी से बचकर भाग गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

author-image
Bansal News
Shopian Granede Attack: आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से किया हमला, गोला बारूद बरामद

श्रीनगर। Shopian Granede Attack जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया और बलों की घेराबंदी से बचकर भाग गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के कुटपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मंगलवार देर रात उस इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंके और गोलीबारी की, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद एक मकान में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और वहां से हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया।

आतंकियो ने हमले किए तेज

आतंकवादियों ने शोपियां में हमले तेज कर दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को एक कश्मीरी पंडित की हत्या की थी। इससे पहले, उन्होंने जिले में सोमवार शाम को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक बंकर पर भी हमला किया था।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें