/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/chandu-champion.jpg)
मुंबई। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने फिल्मकार कबीर खान की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग शुरू कर दी है। साजिद नाडियाडवाला की निर्माण कंपनी ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। खान इस फिल्म के सह-निर्माता हैं। आर्यन (32) ने सोशल मीडिया मंच पर निर्देशक खान के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ शुभारंभ, कैप्टन कबीर खान के साथ मेरे करियर के अभी तक के सबसे चुनौतीपूर्ण व रोमांचक सफर की शुरुआत... #चंदूचैंपियन।’’
कबीर खान ने ‘83’ और बजरंगी भाईजान’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ एक खिलाड़ी के जीवन और उसके कभी हार न मानने के जज्बे पर आधारित एक सत्य कहानी है। कार्तिक आर्यन हाल ही में फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे।
https://twitter.com/Skumar2055/status/1679426055851978754?s=20
पिछले महीने रिलीज हुई इस फिल्म ने विश्वभर में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
'भूल भुलैया' की सफलता के बाद से बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का करियर ग्राफ एक नए स्तर पर पहुंच गया है। अभिनेता एक के बाद एक फिल्मों में नजर आ रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही हैं। कार्तिक की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ने कुछ दिनों पहले ही 100 करोड़ की कमाई का आकंड़ा पार किया है।
इसी के साथ ये फिल्म इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। 'सत्यप्रेम की कथा' अभी भी बॉक्स ऑफिस अपना जादू बिखेर रही है। इन सब के बीच कार्तिक ने अपनी नई फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी।
ये भी पढ़ें :
Rajasthan: राजस्थान में बनेंगे 50 पक्षीघर, इतने करोड़ रूपए का बजट मंजूर
Anupama Upcoming Twist: क्या अनुपमा का टूटेगा अमेरिका जाने का सपना, सताएगी छोटी अनु की याद
UPSC: यूपीएससी की मुख्य परीक्षा के आवेदन पर नहीं लगेगी रोक, कोर्ट ने दिया ये फैसला
Jawan New Poster: किंग खान ने फैंस के लिए रखा #AskSRK का छोटा सा सेशन, कर दिया अपना लुक शेयर
Bhopal News: पुलिस पर आरोपी युवक की न्यूड फोटो वायरल करने का आरोप, युवक ने कही ये बात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें