Advertisment

Shooting in mp: प्रदेश के महेश्वर में शुरू हुई पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म की शूंटिंग, विकी कौशल रहेंगे मेल लीड

Shooting in mp: प्रदेश के महेश्वर में शुरू हुई पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म की शूंटिंग, विकी कौशल रहेंगे मेल लीड shooting-in-mp-former-Miss-World-Manushi-Chhillar-debut-film-started-shooting-in-Maheshwar-in-the-mp

author-image
Bansal News
Shooting in mp: प्रदेश के महेश्वर में शुरू हुई पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म की शूंटिंग, विकी कौशल रहेंगे मेल लीड

इंदौर। देश को साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब दिलाने वाली मानुषी छिल्लर अब फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग मप्र के महेश्वर, मांडू और इंदौर में भी की जाएगी। इसके लिए मानुषी और मेल लीड की भूमिका निभा रहे अभिनेता विकी कौशल महेश्वर पहुंच गए हैं। मंगलवार को दोनों सितारे किला परिसर स्थित होटल अहिल्या फोर्ट पहुंचे। यहां बुधवार से शूटिंग शुरू हो चुकी है। यहां बने ऐतिहासिक जहाज महल के रॉयल पैलेस में फिल्म के गाने के सीन्स शूट किए जाएंगे।इस जगह के कुछ सीन्स भी मूवी में फिल्माए जा रहे हैं। फिल्म के 100 से ज्यादा सदस्य मांडू पहुंचेगे। वहीं प्रोडक्शन के कुछ लोग पहले से ही बने हुए हैं। यह दोनों सितारे 5 फरवरी को ओंकारेश्वर और 7-8 फरवरी को इंदौर में भी शूटिंग करेंगे। बता दें कि यह फिल्म यशराज बैनर के तले बन रही है। हालांकि अभी तक फिल्म का नाम अनाउंस नहीं किया गया है।

Advertisment

प्रदेश में शूट हो चुकीं हैं कई फिल्में
बता दें कि इससे पहले प्रदेश में कई फिल्में शूट हो चुकीं हैं। फिल्म मेकर्स का मप्र पसंदीदा स्थानों में से एक हैं। डायरेक्टर और प्रड्यूसर प्रकाश झा की राजनीति, गंगाजल, सत्याग्रह, राजाकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री भी मप्र में शूट की गई है। कई डायरेक्टर्स मप्र की वादियों सहित जंगल क्षेत्र को अपनी फिल्मों में दिखा चुके हैं। मप्र में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान सहित सभी बड़े कलाकार शूटिंग कर चुके हैं। मांडू के रहवासियों ने बताया कि यहां की वादियों में ठंड और बारिश के मौसम में कई फिल्में और टीवी सीरियल शूट हो चुके हैं। यहां की मनमोहक वादियां कई फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news bhopal indore shooting vicky kaushal film shooting film star in mp manushi chhillar pradesh me shooting shootig in mp mandu omkareswar bansa lnews Miss World yashraj films
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें