Advertisment

Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक में शूटर अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड, रिकॉर्ड बनाया, मोना अग्रवाल को ब्रॉन्ज मेडल

Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक में शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड जीता। उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया। मोना अग्रवाल को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

author-image
Rahul Garhwal
Avni Lekhara

Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल गया है। शूटर अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता। अवनी ने पैरालंपिक रिकॉर्ड भी बनाया। इसी कैटेगरी में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

Advertisment

https://twitter.com/lakshay2550/status/1829590818535219285

https://twitter.com/Doongarsin10345/status/1829518620969271744

249.7 स्कोर के साथ बनाया पैरालंपिक रिकॉर्ड

अवनि लेखरा ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 249.7 स्कोर किया। टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने 249.6 स्कोर किया था।

युनरी ली को सिल्वर, मोना अग्रवाल को ब्रॉन्ज

10 मीटर एयर राइफल में कोरिया की युनरी ली ने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 246.8 स्कोर किया। भारतीय शूटर मोना अग्रवाल ने 228.7 का स्कोर करके ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। क्वालिफिकेशन राउंड में अवनि लेखरा दूसरे और मोना अग्रवाल 5वें नंबर पर रही थीं।

एक वक्त पर टॉप पर थीं मोना अग्रवाल

अवनि लेखरा क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे और मोना अग्रवाल 5वें नंबर पर रही थीं। फाइनल में जब 2 राउंड बाकी थे तब मोना 208.1 स्कोर के साथ टॉप पर थीं। अवनी दूसरे और कोरियन शूटर तीसरे नंबर पर थीं।

Advertisment

सेकंड लास्ट राउंड में कोरियन शूटर पहले नंबर पर आ गईं। अवनि दूसरे नंबर पर थीं। मोना अग्रवाल तीसरे नंबर पर रहकर गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गईं।

आखिरी राउंड में अवनि ने पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया और 249.7 का स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। कोरियन शूटर ने 246.8 पॉइंट्स के साथ सिल्वर मेडल जीता। मोना अग्रवाल ने दूसरे नंबर पर रहीं। 228.7 के स्कोर के साथ मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

क्या होती है SH1 कैटेगरी

अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ने SH1 कैटेगरी में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता है। शूटिंग में SH1 कैटेगरी में वे शूटर हिस्सा लेते हैं, जिनके जिनके हाथ, शरीर के निचले हिस्से या पैर प्रभावित होते हैं। या फिर जिनके कोई अंग नहीं होते हैं।

Advertisment
अवनि लेखरा Paris Paralympics Shooter Avni Lekhara won gold Avni Lekhara won gold Mona Agarwal gets bronze in Paris Paralympics Avni Lekhara won gold in 10 meter air rifle पेरिस पैरालंपिक शूटर अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड मोना अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर राइफल में अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड अवनि लेखरा ने बनाया पैरालंपिक रिकॉर्ड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें