Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल गया है। शूटर अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता। अवनी ने पैरालंपिक रिकॉर्ड भी बनाया। इसी कैटेगरी में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
Finally Indian Flag At Top.
So Proud Moment For India 🇮🇳
.#avani #avnilekhra #Paralympic2024 #Paris2024 #ParisParalympic2024 #BlackOps6 #Rajinikanth #Pathaan2 #Kohli #Virat #TheGOAT #PAOK #Paralympics #ParalympicGames https://t.co/nDAArcPLUg pic.twitter.com/ihmmyBojYr
— LAKSHAY_25 (@lakshay2550) August 30, 2024
#Avni_Lekhra#Olympics
*तिरंगे पर नजर रखो- ज्यों ज्यों ऊपर जा रहा है*
कुछ कुछ होगा आपको
बस इसी भाव को मेरा भारत कहते हैं
भारत की अवनी लेखरा ने फिर पैरा आलंपिक में गोल्ड मैडल जीता आज।
भारत को गर्व है जयपुर की बेटी पर pic.twitter.com/joTwaovQSQ— डूंगरसिंह राजपुरोहित (@Doongarsin10345) August 30, 2024
249.7 स्कोर के साथ बनाया पैरालंपिक रिकॉर्ड
अवनि लेखरा ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 249.7 स्कोर किया। टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने 249.6 स्कोर किया था।
युनरी ली को सिल्वर, मोना अग्रवाल को ब्रॉन्ज
10 मीटर एयर राइफल में कोरिया की युनरी ली ने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 246.8 स्कोर किया। भारतीय शूटर मोना अग्रवाल ने 228.7 का स्कोर करके ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। क्वालिफिकेशन राउंड में अवनि लेखरा दूसरे और मोना अग्रवाल 5वें नंबर पर रही थीं।
एक वक्त पर टॉप पर थीं मोना अग्रवाल
अवनि लेखरा क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे और मोना अग्रवाल 5वें नंबर पर रही थीं। फाइनल में जब 2 राउंड बाकी थे तब मोना 208.1 स्कोर के साथ टॉप पर थीं। अवनी दूसरे और कोरियन शूटर तीसरे नंबर पर थीं।
सेकंड लास्ट राउंड में कोरियन शूटर पहले नंबर पर आ गईं। अवनि दूसरे नंबर पर थीं। मोना अग्रवाल तीसरे नंबर पर रहकर गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गईं।
आखिरी राउंड में अवनि ने पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया और 249.7 का स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। कोरियन शूटर ने 246.8 पॉइंट्स के साथ सिल्वर मेडल जीता। मोना अग्रवाल ने दूसरे नंबर पर रहीं। 228.7 के स्कोर के साथ मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
क्या होती है SH1 कैटेगरी
अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ने SH1 कैटेगरी में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता है। शूटिंग में SH1 कैटेगरी में वे शूटर हिस्सा लेते हैं, जिनके जिनके हाथ, शरीर के निचले हिस्से या पैर प्रभावित होते हैं। या फिर जिनके कोई अंग नहीं होते हैं।