/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mumbai-news-2.jpg)
मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद भी उद्धव ठाकरे को लगातार झटके लग रहे है। उपनेता शिशिर शिंदे के बाद विधान परिषद विधायक मनीषा कायंदे ने भी ठाकरे ग्रुप को अलविदा कह दिया है। इसके बाद अब ठाकरे ग्रुप को एक और बड़ा झटका लगा है।
बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शिवसेना में होंगे शामिल
विधान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोरे के शिंदे गुट की पार्टी शिवसेना में शामिल होने की बात सामने आई है। नीलम गोरे के साथ दो बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शिवसेना में शामिल होंगे।
नीलम गोरे ने पोद्दार आयुर्वेदिक कॉलेज से बीएएमएस में स्नातक किया। 1992 में उन्होंने एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक डेवलपमेंट, बैंकॉक से ट्रेनिंग में डिप्लोमा भी बीच हो सकते पूरा किया।
नीलम गोरे ने 1987 से सामाजिक कार्य शुरू किया। सामाजिक कार्य करते हुए उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। कुछ समय तक सामाजिक आंदोलन में काम करने के बाद नीलम गोरे शिव सेना में शामिल हो गई।
नीलम गोरे वर्तमान में विधान परिषद की उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने विधान परिषद में शिवसेना के प्रतिनिधि के तौर पर काम किया है। उनके पास शिवसेना के प्रवक्ता और उपनेता का पद भी है। एक कट्टर शिवसैनिक के रूप में उन्होंने पश्चिम महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, खानदेश, कोंकण आदि में काम किया है।
ये भी पढ़ें :
Black Hole: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के इस खोज से वैज्ञानिक हैरान, यहां जानें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें