Sunil Jakhar Left Congress : कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक बड़ा झटका लगा है। पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता और गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। सुनील जाखड़ ने सोनिया गांधी से कहा कि राजनीति सारे देश में कर लीजिएगा, पंजाब को बक्श दीजिए। पंजाब का बेड़ा गर्क दिल्ली में बैठे उन नेताओं ने किया है जिनको पंजाब के बारे में पता नहीं है। सुनील जाखड़ ने फेसबुक लाइव करके कांग्रेस नेताओं को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने राहुल गांधी को कहा कि आप दोस्त और दुश्मन की पहचान नहीं कर सकते तो कम से कम Asset और Liability की पहचान करना तो सीखें।
जाखड़ ने सुना सोनिया का भाषण
सुनील जाखड़ ने कहा कि मैंने सोनिया गांधी का भाषण सुना। बड़ा भावुक भाषण था। उन्होंने कहा कि असाधारण स्थिति को असाधारण समाधान की जरूरत होती है। कांग्रेस का चिंतन शिविर औपचारिकता पूरी करने से ज्यादा कुछ नहीं है। जब पार्टी का अस्तित्व खतरे में है, उसको बचाने का समय है तब हम ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे कांग्रेस के कंधों पर देश का दायित्व है। चिंतन शिविर में 6 कमेटियां बनाई गई हैं। कांग्रेस आज एक मुख्य विपक्षी पार्टी है और हमारा फर्ज है कि इन विषयों पर हमारी एक राय हो। कांग्रेस नेताओं की नीयत ही नहीं है कि पार्टी को बचाया जाए। उदयपुर में हो रहे चिंतन शिविर का नाम चिंता शिविर होना चाहिए।