छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम के लिए वार्ड नंबर 42 के उपचुनाव में भाजपा के संदीप सिंह चौहान ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले में सातों विधायक कांग्रेस के हैं और सांसद भी कांग्रेस का है।
कमलनाथ के लिए चिंता का विषय
इसके साथ ही नगर निगम में भी कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में वार्ड नंबर 42 के उपचुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी थी। मैदान में नगर निगम के सभी जनप्रतिनिधि समते पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना ने कमान संभाली थी। इतना ही नहीं, कमलनाथ ने भी अंतिम दिन सोशल मीडिया के जरिए छिंदवाड़ा की जनता से अपील की थी। इसके बाद भी भाजपा का जीतना कमलनाथ के लिए चिंता का विषय है।
जनकल्याणकारी योजनाओं की जीत
छिंदवाड़ा के वार्ड 42 के उपचुनाव में कमलनाथ की साख दांव पर थी। कांग्रेस ने कमलनाथ को सीएम का चेहरा बताकर वोट मांगे थे। वहीं भाजपा का कहना है कि ये मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जीत है। बीजेपी के जीते हुए प्रत्याशी संदीप सिंह चौहान ने बताया कि कमलनाथ का धनबल यहां काम नहीं आया और अब जनता उनकी विदाई चाहती है। भाजपा के संदीप सिंह चौहान को 1226 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र राजू स्वामी को 790 वोट मिले।
बीजेपी बोली-कमलनाथ से ऊब गई जनता
उपचुनाव में जीत से गदगद हुई बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ के घर में ही उनकी हार साबित करती है कि जनता अब उनको पसंद नहीं करती। बीजेपी से जीते संदीप सिंह चौहान ने कहा है कि उनकी जीत जनता की और कार्यकर्ताओं की जीत है। आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। क्योंकि कमलनाथ का झूठ उजागर हो चुका है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि स्थानीय मुद्दों पर चुनाव हुआ था। इसके बाद भी कांग्रेस इस चुनाव में हार की समीक्षा करेगी। कहां चूक हुई है, इसको लेकर मंथन किया जाएगा। समीक्षा की जाएगी।
Redmi 12 Launch: 16GB रैम और तीन कैमरा के साथ लॉन्च हुआ यह दमदार फोन, कीमत 12,500 से भी कम
FLOP STAR KIDS: बॉलीवुड के ऐसे 8 स्टार किड्स जो नहीं हो सके पैरेंट्स जैसे मशहूर, फ्लॉप हुए साबित
Vastu Tips: क्या सच में घर के बाहर जूता-चप्पल लटकाने से नहीं लगती बुरी नजर
FLOP STAR KIDS: बॉलीवुड के ऐसे 8 स्टार किड्स जो नहीं हो सके पैरेंट्स जैसे मशहूर, फ्लॉप हुए साबित