IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी है उससे पहले ही टूर्नामेंट की सबसे दमदार टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम में 16.25 करोड़ में शामिल हुए स्टार इंग्लिंश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स IPL 2023 में अपना 100 फीसदी योगदान नहीं पाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, स्टोक्स के इस सीजन में बतौर बल्लेबाज ही खेलने की उम्मीदें है। गौरतलब है कि वह पिछले काफी समय से अपने बाएं घुटने में चोट से उबर रहे है। खबर है कि घुटने में चोट से निपटने के लिए वह कोर्टिसोन इंजेक्शन ले रहे है।
पिछले महीने इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान स्टोक्स के घुटने की समस्या बढ़ गई थी, जिसके बाद उन्होंने वेलिंगटन में सीरीज के अंतिम दिन दो टेस्ट मैचों में केवल नौ ओवर गेंदबाजी की और शारीरिक परेशानी के कारण बल्लेबाजी की। हालांकि ऑलराउंडर ने उम्मीद की थी कि आईपीएल उन्हें 16 जून से शुरू होने वाली इस ग्रीष्मकालीन एशेज के लिए ठीक होने और पूरी तरह से तैयार होने का अवसर प्रदान करेगा।
चेन्नई और ईसीबी के फिजियो एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं
सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया, “मेरी समझ से वह शुरू से ही एक बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए तैयार है गेंदबाजी को लेकर इंतजार करना पड़ेगा है। मुझे पता है कि उसने रविवार को बहुत हल्की गेंदबाजी की थी क्योंकि उसके घुटने में इंजेक्शन लगा था। चेन्नई और ईसीबी के फिजियो एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मेरी समझ है कि टूर्नामेंट के पहले कुछ मैचों में गेंदबाजी नहीं करेंगे… इसमें कुछ सप्ताह लग सकते हैं। मैं 100% निश्चित नहीं हूं, लेकिन हमें उम्मीद है कि टूर्नामेंट के किसी चरण में हम स्टोक्स से गेंदबाजी करवाएंगे।”
फाइनल से पहले लौट जाएंगे घर
गौरतलब है कि स्टोक्स ने पहले ही जानकारी दे दी थी है आईपीएल 2023 फाइनल के चार दिन बाद 1 जून को आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के टेस्ट की तैयारी के लिए वह आईपीएल से जल्दी लौट सकते हैं। वह आगामी एशेज श्रृंखला में पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी करने के लिए उत्साहित है।