Advertisment

Shoaib-Sania Mirza: तलाक के अफवाहों के बीच शोएब ने सानिया मिर्जा को किया बर्थडे विश, प्यार में ये लिखा

author-image
Bansal News
Shoaib-Sania Mirza: तलाक के अफवाहों के बीच शोएब ने सानिया मिर्जा को किया बर्थडे विश, प्यार में ये लिखा

Shoaib-Sania Mirza: पिछले कई दिनों से चल रहे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक की खबरें उड़ रही थी। जिसके बाद बीते दिन ही शोएब-सानिया मिर्जा शो के अनाउंसमेंट के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जिससे ये साफ हो गया है कि इन दोनों के अलग होंने के खबर केवल अफवाह थी। वहीं अब क्रिकेटर शोएब मलिक ने आज अपनी पत्नी सानिया मिर्जा की बर्थडे के मौके पर विश किया है।

Advertisment

शोएब मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर पत्नी को बर्थडे विश करते हुए लिखा-आपको जन्मदिन मुबारक हो @मिर्जासानिया। आपको बहुत स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना! दिन का भरपूर आनंद लें...

https://twitter.com/realshoaibmalik/status/1592239442349420544?s=20&t=TT5s3o9NQmnPbdodE4jGCA

वहीं मलिक के इस बर्थडे विश पर फैंस भी कमेंट कर रहे है एक ट्विटर यूजर ने लिखा- भगवान ना करें किसी की नजर लगे आप दोनो को लव फ्रॉम इंडिया,हैप्पी बर्थडे मैडम। वहीं एक अन्य ने लिखा- कौन हैं वो लोग जो कह रहे हैं इनका तलाक हो गया ??

Advertisment

बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का टॉक शो आने वाला है, जिसका नाम 'द मिर्जा मलिक शो' है। वही बता दें कि हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को सानिया और शोएब की शादी हुई थी। साल 2018 में सेलिब्रिटी कपल एक बेटे के पैरेंट्स बने हैं। शादी के बाद से दोनों ज्यादातर वक्त दुबई में ही बिताते है। पिछले कई दिनों से शोएब मलिक की पाकिस्तान की एक्ट्रेस आयशा उमर के साथ अफेयर की खबरें आई थीं और इस वजह से कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस के साथ हॉट फोटोशूट के बाद से सानिया-शोएब में दूरिया बढ़ गई है और बात तलाक तक पहुंच गई। हालांकि अब साफ हो गया है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है।

Divorce Pakistan Sania Mirza Shoaib Malik happy birthday sania Shoaib-Sania Mirza
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें