Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ में सबसे चर्चित शराब घोटाला मामले में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उसे आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।
बता दें कि पिछले दिनों क्लब के बाहर पार्किंग में शोएब और उसके दोस्तों ने मारपीट (Chhattisgarh Crime) कर दी थी। गाड़ी रिवर्स करने के दौरान पहले उनका विवाद हुआ था। इसके बाद शोएब के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
रायपुर में अनवर ढेबर का बेटा गिरफ्तार, जूक क्लब-बार में की थी मारपीट#raipur #Chhattisgarh #cgnews #AnwarDhebar pic.twitter.com/DXCr9WxJA4
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 19, 2024
जानकारी के अनुसार शोएब अपने दोस्तों के साथ जूक क्लब-बार में गया हुआ था। जहां से वापस लौटते समय क्लब के बाहर पार्किंग में गाड़ी पीछे करने पर मोमिन खान से उसका विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि शोएब और उसके दोस्तों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की। इसी बीच शोएब ने युवक के गाल पर तमाचे मारे। इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और शोएब को अरेस्ट कर लिया। यह पूरा मामला बुधवार की रात का है।
शोएब को रातभर थाने में रखा
पुलिस के अनुसार आरोपी शोएब को मारपीट (Chhattisgarh Crime) के केस में अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसे प्रतिबंधात्मक धाराओं में अरेस्ट कर रातभर जेल में रखा। पुलिस उसे 24 घंटे के अंदर आज यानी गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Bastar Naxalite News: बस्तर के नक्सल पीड़ितों ने दिल्ली में डाला डेरा, राष्ट्रीय स्तर पर नक्सलवाद खत्म करने मांग
एक महीने पहले भी मिली थी शिकायत
रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ एक महीने पहले भी सिविल लाइन थाने (Chhattisgarh Crime) में इमरान मेघजी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में शोएब ढेबर के अलावा अन्य को आरोपी बनाया था। इसके अलावा युवती ने साइबर स्टाकिंग की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इस मामले में लड़की के मोबाइल से जानकारी निकलवाने छेड़छाड़ का मामला आया था, इसकी शिकायत पुलिस को की गई थी।
ये खबर भी पढ़ें: CG Job Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के इन तीन जिलों में निकली आंगनबाड़ी भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम डेट, ऐसे करें अप्लाई