Advertisment

Chhattisgarh Crime: महापौर का भतीजा शोएब ढेबर अरेस्‍ट, क्‍लब के बाहर पार्किंग के दौरान की थी मारपीट; आज कोर्ट में पेशी

Chhattisgarh Crime: महापौर का भतीजा शोएब ढेबर अरेस्‍ट, क्‍लब के बाहर पार्किंग के दौरान की थी मारपीट; आज कोर्ट में पेशी

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Crime

Chhattisgarh Crime

Chhattisgarh Crime: छत्‍तीसगढ़ में सबसे चर्चित शराब घोटाला मामले में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है। उसे आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।

Advertisment

बता दें कि पिछले दिनों क्लब के बाहर पार्किंग में शोएब और उसके दोस्‍तों ने मारपीट (Chhattisgarh Crime) कर दी थी। गाड़ी रिवर्स करने के दौरान पहले उनका विवाद हुआ था। इसके बाद शोएब के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1836701170984738819

जानकारी के अनुसार शोएब अपने दोस्‍तों के साथ जूक क्‍लब-बार में गया हुआ था। जहां से वापस लौटते समय क्‍लब के बाहर पार्किंग में गाड़ी पीछे करने पर मोमिन खान से उसका विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि शोएब और उसके दोस्तों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की। इसी बीच शोएब ने युवक के गाल पर तमाचे मारे। इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और शोएब को अरेस्‍ट कर लिया। यह पूरा मामला बुधवार की रात का है।

शोएब को रातभर थाने में रखा

पुलिस के अनुसार आरोपी शोएब को मारपीट (Chhattisgarh Crime) के केस में अरेस्‍ट किया है। पुलिस ने उसे प्रतिबंधात्मक धाराओं में अरेस्‍ट कर रातभर जेल में रखा। पुलिस उसे 24 घंटे के अंदर आज यानी गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Bastar Naxalite News: बस्‍तर के नक्‍सल पीड़ितों ने दिल्‍ली में डाला डेरा, राष्‍ट्रीय स्‍तर पर नक्‍सलवाद खत्‍म करने मांग

एक महीने पहले भी मिली थी शिकायत

रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ एक महीने पहले भी सिविल लाइन थाने (Chhattisgarh Crime) में इमरान मेघजी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में शोएब ढेबर के अलावा अन्‍य को आरोपी बनाया था। इसके अलावा युवती ने साइबर स्टाकिंग की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इस मामले में लड़की के मोबाइल से जानकारी निकलवाने छेड़छाड़ का मामला आया था, इसकी शिकायत पुलिस को की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: CG Job Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के इन तीन जिलों में निकली आंगनबाड़ी भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम डेट, ऐसे करें अप्लाई

Advertisment
raipur news chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Chhattisgarh crime raipur mahapour aijaz dhebar Shoaib Dhebar arrested juke club
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें