Advertisment

Honda India Power : शिजेकी इवामा को होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स ने बनाया नया अध्यक्ष, की बड़ी घोषणा

होंडा मोटर की अनुषंगी इकाई होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स (एचआईपीपी) लिमिटेड ने शिजेकी इवामा को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।

author-image
Bansal News
Honda India Power : शिजेकी इवामा को होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स ने बनाया नया अध्यक्ष, की बड़ी घोषणा

नई दिल्ली।  Honda India Power  होंडा मोटर की अनुषंगी इकाई होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स (एचआईपीपी) लिमिटेड ने शिजेकी इवामा को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।

Advertisment

जाने एचआईपीपी ने दी जानकारी

एचआईपीपी ने बयान में कहा कि इवामा, ताकाहिरो उएदा की जगह लेंगे। इससे पहले वह, 2020 से 2023 तक होंडा मोटर यूरोप की मध्य यूरोप शाखा (ऑस्ट्रिया) में अध्यक्ष थे। बयान में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति एक अप्रैल, 2023 से प्रभावी है। वह होंडा मोटर के साथ करीब 20 वर्षों से जुड़े हुए हैं। इवामा, पहले होंडा मोटर जापान में विभाग प्रबंधक और होंडा दक्षिण अमेरिका में बिजली उत्पाद विभाग की महाप्रबंधक रह चुके हैं।

BIG NEWS​ new president Honda India Power shizeki iwama
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें