Advertisment

Shivsena Symbol: उद्धव-शिंदे के बीच फिर छिड़ा घमासान, शिंदे गुट ने 3 नए चुनाव चिह्न की लिस्ट की जारी !

author-image
Bansal News
Shivsena Symbol: उद्धव-शिंदे के बीच फिर छिड़ा घमासान, शिंदे गुट ने 3 नए चुनाव चिह्न की लिस्ट की जारी !

Shivsena Symbol: महाराष्ट्र में एक बार फिर राजनीतिक संग्राम शुरू हो गया है जहां पर चुनाव आयोग से आज मंगलवार को गदा सिंबल नहीं मिलने के बाद शिंदे गुट ने हालिया तीन नए चुनाव चिन्ह की लिस्ट आयोग को सौंपी है। बताया जा रहा है कि, नए चिन्हों में सूर्य, पीपल का पेड़ और ढाल-तलवार का नाम शामिल है।

Advertisment

शिंदे गुट ने रखा ये नाम

आपको बताते चलें कि, आयोग ने शिंदे गुट को शिवसेना (बालासाहेबांची) नाम दिया है। इसी नाम से पार्टी मुंबई के अंधेरी-ईस्ट में होने वाले विधानसभी उपचुनाव में उतरेगी। आपको बता दें कि, नए चिन्हों में सूर्य, पीपल का पेड़ और ढाल-तलवार का नाम शामिल है। जैसा कि, आपको बताते चलें कि, बीते दिन सोमवार को उद्धव गुट को 'शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे' नाम और मशाल निशान दिया था। 8 अक्टूबर को आयोग ने दोनों गुट के बीच लड़ाई को देखते हुए तीर-कमान का सिंबल फ्रीज कर दिया। बताया जा रहा है कि, उद्धव ठाकरे ने जानकारी दी थी कि उप चुनाव के लिए उन्होंने चुनाव आयोग को तीन नाम और तीन निशान के विकल्प दिए थे। निशान में त्रिशूल, उगता सूरज और मशाल शामिल थे।

इन तारीखों पर होगा चुनाव

आपको बताते चलें कि, यहां पर उपचुनाव होने वाले है जो 3 नवंबर को होंगे। 14 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है। 17 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 6 नवंबर को रिजल्ट आएंगे। उद्धव ठाकरे गुट उपचुनाव लड़ रहा है। शिंदे गुट की सहयोगी भाजपा ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के बाद से खाली होने की वजह से चुनाव कराया जा रहा है।

Election Commission चुनाव आयोग shiv sena Uddhav Thackeray उद्धव ठाकरे shiv sena news Election Commission allots mashaal to Uddhav Thackeray Shiv Sena New symbol ठाकरे गुट शिवसेना चुनाव चिह्न
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें