संजय राउत का अब तक का सबसे बड़ा बयान, कहा- ‘कंगना के पीछे PMO’

Image source: sanjay___raut
मुंबई: शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को एक बार फिर कंगना पर निशाना साधा है। संजय राउत ने एक निजी न्यूज चैनल में बयान देते हुए कहा है कि ‘कंगना रनौत के पीछे PMO है।’ कंगना के पीछे सरकार खड़ी है’।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब संजय राउत ने कंगना पर हमला बोला है। इसके पहले भी वे कई बयान दे चुके हैं। जिसके पलटवार में कंगना ने बेबाकी से जबाव दिया। पिछले कई दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही थी।
कंगना ने जिस तरह से मुंबई की तुलना POK से की, जिसके बाद संजय राउत ने कंगना के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि मामले में बढ़ी गरमा-गरमी के बाद उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी। उसके बाद संजय राउत ने आरोप लगाया है कि इसके पीछे भाजपा है।