MP NEWS: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने छत्तरपुर पहुंची शिवरंजिनी तिवारी की तबीयत खराब होने की जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें… Odisha: शादी समारोह में मटन की हुई कमी, लड़की पक्ष ने तोड़ी शादी, जानिए पूरा मामला
बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की इच्छा लेकर MBBS स्टूडेंट शिवरंजिनी गंगोत्री से कलश यात्रा लेकर बुधवार को छत्तरपुर पहुंची। बुधवार, शाम को जब वह बागेश्वर धाम के लिए आगे बढ़ रही थी तभी उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद कार से उसे छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शिवरंजिनी का इलाज कर रहे डॉ मनोज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी की वजह से थकान और डिहाइड्रेशन की शिकायत थी। प्राथमिक उपचार के बाद आराम करने की सलाह देकर उसे यहां से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बता दें कि शिवरंजनी तिवारी मूल रूप से सिवनी मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम आते ही उनके चेहरे पर मुस्कान छा जाती है। एमबीबीएस की छात्रा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से इस कदर लगाव रखती है कि पैदल ही अपने प्राणनाथ से मिलने के लिए चल पड़ी है। उसने अपनी कलश यात्रा की शुरूआत 1 मई से गंगोत्री से की थी जो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है।
यह भी पढ़ें…
MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने CG सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, अनुकंपा नियुक्ति पर कही यह बात