पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है… अब हर भारतीय चाहता है कि भारत पाकिस्तान को सबक सिखाए… बंसल न्यूज की टीम ने इंदौर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र बम्बई बाजार में पब्लिक से बातचीत की… बम्बई बाजार के बाशिंदों का कहना है कि आतंक और आतंकवदियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को कड़ा जवाब मिलना चाहिए…