/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-11-24-at-9.15.37-AM.jpeg)
मदुरै। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तमिलनाडु और महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। ये उनकी निजी यात्रा है। उन्होंने इस दौरान पत्नी साधना सिंह के साथ तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में मीनाक्षी मंदिर, भगवान रंगनाथजी, लक्ष्मी मैया, भूदेवी और श्रीदेवी जी के दर्शन किए। बुधवार शाम 5 बजे तक उनका भोपाल लौटने का कार्यक्रम है.
सीएम शिवराज ने मंगलवार शाम को ही मदुरै में मीनाक्षी मंदिर के दर्शन किए है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा भी की. शिवराज ने ट्वीट कर बताया कि
''मेरा सौभाग्य है कि आज श्री मीनाक्षी मंदिर आकर मां मीनाक्षी के साथ ही भगवान शिवजी और माता पार्वती के भी दर्शन किए। हमारे देश, हमारे मध्य प्रदेश में सभी सुखी हों, सभी का कल्याण हो। उन्होंने श्लोक भी पोस्ट किया-
"सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
मेरा सौभाग्य है कि आज श्री मीनाक्षी मंदिर आकर मां मीनाक्षी के साथ ही भगवान शिव जी और माता पार्वती के भी दर्शन किए। हमारे देश, हमारे मध्य प्रदेश में सभी सुखी हों, सभी का कल्याण हों। https://t.co/VQnbk67vjWpic.twitter.com/3OXVRKTiFg— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 23, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें