भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। दोपहर में विशेष विमान से सीएम दिल्ली रवाना हों होंगे और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे। बताया जा रहा है उपचुनाव mp by election 2020 में प्रत्याशी को लेकर हाईकमान से चर्चा हो सकती है। जिसके बाद एक, दो दिन में बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। बीजेपी ने 25 सीटों पर नाम फाइनल कर चुकी है वही 3 सीटों पर मंथन जारी है जिसको लेकर आज सीएम शिवराज दिल्ली में हाइकमान से चर्चा कर सकते है।
निधन के कारण उपचुनाव होना
आप को बता दें कि बीजेपी पहले साफ कर दिया है कि पार्टी उन्हें टिकट देगी जो कांग्रेस से विधायक रहे हैं और पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यह दावा कर चुके हैं कि हमारे सभी उम्मीदवार तय हैं और चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं।गौरतलब हो कि राज्य में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिनमें से 25 सीट ऐसी है, जिस पर विधायक कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। वही तीन स्थानों पर विधायकों के निधन के कारण उपचुनाव होना है।