Advertisment

विधानसभा चुनाव से पहले Shivraj Singh Chouhan का बड़ा ऐलान: इस राज्य में लागू होगी NRC, बोले-सत्ता के लिए नहीं है चुनाव

Shivraj Singh on NRC Rule: विधानसभा चुनाव से पहले Shivraj Singh Chouhan का बड़ा ऐलान, इस राज्य में लागू होगी NRC

author-image
Manya Jain
Shivraj Singh on NRC Rule

Shivraj Singh on NRC Rule

Shivraj Singh on NRC Rule: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने हाल ही में झारखंड में बड़ा ऐलान किया है। शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में NRC लागू करने की बात कह दी है।

Advertisment

बता दें झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के संकल्प पत्र जल्द आने की बात कही है। जिसमें झारखंड राज्य के अंदर NRC लागू किया जाएग।

साल 2019 में में भारतीय नागरिकों की रजस्ट्री के लिए NRC लागू (Jharkhand NRC News) किया गया था। जिसके बाद अब केंद्रीय ग्रामीण कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावों से पहले एक बड़ा दाव खेला है।

ये भी पढ़ें:  Ratan Tata Hospitalised: रतन टाटा ने तबियत बिगड़ने की अफवाहों पर लगाई रोक, बोले- रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए गए थे अस्पताल

Advertisment

क्या है एनआरसी नियम ?

एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) का नियम भारत में नागरिकता (Jharkhand NRC News) की पहचान और सत्यापन से जुड़ा हुआ है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश में रह रहे लोग कानूनी रूप से नागरिक हैं और अवैध प्रवासियों की पहचान की जा सके।

एनआरसी का मुख्य रूप से असम में कार्यान्वयन हुआ है, जहां इसे 1951 के बाद पहली बार 2019 में अपडेट किया गया था। एनआरसी के तहत नागरिकों को अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेज़ों का प्रमाण (Shivraj Singh on NRC Rule) देना होता है, जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, माता-पिता की नागरिकता से जुड़े दस्तावेज़ आदि शामिल हैं।

यह प्रक्रिया उन लोगों की पहचान करने के लिए है जो भारत में 24 मार्च 1971 से पहले से निवास कर रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर राजनीतिक और सामाजिक विवाद भी हुए हैं, क्योंकि कई लोग मानते हैं कि इससे कानूनी नागरिक भी छूट सकते हैं और उन पर नागरिकता खोने का खतरा हो सकता है।

सत्ता के लिए नहीं है चुनाव- मंत्री शिवराज  

शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, "यह चुनाव सिर्फ मुख्यमंत्री बनाने या किसी पार्टी की सत्ता के लिए नहीं है, बल्कि झारखंड को बचाने का चुनाव है। हम 'बेटी, माटी और रोटी' की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध हैं।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1843160393234936121

बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड की (Shivraj Singh on NRC Rule) जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) तेजी से बदल रही है, खासकर संथाल परगना में, जहां आदिवासी आबादी 44% से घटकर अब 28% रह गई है।

इसलिए, हमने झारखंड में एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) लागू करने का निर्णय लिया है, ताकि अवैध घुसपैठियों की पहचान की जा सके और राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।"

ये भी पढ़ें: President Muizz Visit in India: PM नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की हैदराबाद हाउस में हुई बैठक

bhopal news in hindi madhya pradesh news in hindi shivraj singh chauhan shivraj singh chouhan news Shivraj Singh on NRC National Register of Citizens Jharkhand NRC News Shivraj Singh News Shivraj Singh about NRC मध्य प्रदेश समाचार हिंदी में भोपाल समाचार हिंदी में झारखंड एनआरसी समाचार शिवराज सिंह समाचार एनआरसी के बारे में शिवराज सिंह Shivraj Singh on NRC Rule Jharkhand nrc rule NRC in jharkhand news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें