Advertisment

Shivraj Singh Chouhan : सीएम ने कुछ इस तरह दिया "आमंत्रण" बोले- एमपी एक "अद्भुत प्रदेश"

author-image
Bansal News
Shivraj Singh Chouhan : सीएम ने कुछ इस तरह दिया

भोपाल। Invest MP in Mumbai मध्य प्रदेश के सीएम Shivraj Singh Chouhan शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार 10 नवंबर को मुंबई में उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनवरी माह में मध्यप्रदेश में होने वाली Invitation to Global Investors Summit - 2023 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आमंत्रण दिया।

Advertisment

यहां सीएम ने उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात कर कहा कि मध्यप्रदेश अद्भुत प्रदेश है। मध्यप्रदेश जन संपदा, जल संपदा, खनिज संपदा, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर राज्य है। आज हम आपको प्रदेश में होने जा रहे इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित करने के लिए आए हैं। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए पर्याप्त भूमि, शानदार सड़कें, 24 घण्टे बिजली की उपलब्धता के साथ-साथ प्रशिक्षित मैनपावर भी हैं। निवेशकों के सहयोग के लिए मैं और मेरी पूरी टीम भी सदैव तत्पर रहती है।

भेंट का परिणाम अत्यंत सकारात्मक होगा

सीएम ने कहा कि मेरा प्रत्येक सोमवार निवेशकों और उद्यमियों के कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए समर्पित है। मुझे विश्वास है कि मुंबई में आज निवेशकों से भेंट का परिणाम अत्यंत सकारात्मक होगा। आप सबकी शुभकामनाओं से मध्यप्रदेश की प्रगति एवं विकास की गति और तीव्र होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़कें और पानी की पर्याप्त व्यवस्था है। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि गेहूं के उत्पादन में मध्यप्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड़ दिया है और देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है।

Advertisment

हमने रोजगार के कई अवसर सृजित किए

सीएम ने फिर कहा कि मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास के लिए, रोजगार के नए अवसरों को सृजित करने के लिए, मध्यप्रदेश की संभावनाओं का सम्पूर्ण दोहन करने के लिए आज मैं आपको आमंत्रित करने के लिए आया हूं। मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि बेरोजगारी की दर अगर देश में सबसे कम किसी राज्य में है, तो वह राज्य मध्यप्रदेश है। मध्यप्रदेश की बेरोजगारी दर 0.8% है। हमने रोजगार के कई अवसर सृजित किए हैं।

देश की जीएसडीपी में योगदान बढ़ा

मध्यप्रदेश तेजी से बढ़ता हुआ राज्य है। इस साल करेंट प्राइजेज पर मध्यप्रदेश का ग्रोथ रेट 19.76% है। मध्यप्रदेश का देश की जीएसडीपी में पहले 3.6% योगदान था जो अब बढ़कर 4.6% हो गया है। इससे पहले सीएम ने मुंबई में आयोजित उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साह मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव Rajvardhan Singh Dattigaon सहित उद्योगपति व निवेशक उपस्थित रहे।

Advertisment
madhya pradesh मध्य प्रदेश Mumbai Shivraj Singh Chouhan meet मुंबई मुलाकात investors Global Investors Summit - 2023 Industrialists Invitation आमंत्रण उद्योगपति उद्योगपतियों ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट - 2023 निवेशक निवेशकों
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें