/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/07-9-1.jpg)
भोपाल। मेरे प्रिय किसान भाइयों-बहनों, प्रदेश में खाद की निरंतर आपूर्ति की जा रही है। हमारे पास पर्याप्त खाद है और मैं आपको आश्वस्त कर रहा हूं कि हम इसकी कोई कमी नहीं आने देंगे। इसलिए आप बिल्कुल चिंता न करें। कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। यह संदेश मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को ट्विटर के माध्यम से दिया है। बता दें कि CM शिवराज सिंह ने शनिवार को समीक्षा बैठक में खाद व्यवस्था को लेकर जानकारी ली है। उन्होंने इस दौरान आदेश दिया कि जो अफवाह फैलाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई आवश्यकता अनुसार ही खाद लें। वहीं इस दौरान सीएम ने किसानों को खाद के लिए लाइन न लगानी पड़े इसके लिए निर्देश दिए। वहीं उर्वरक वितरण समस्या वाले 4 कलेक्टर्स से इस दौरान चर्चा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसानों को सहज ढंग से बिना परेशानी के खाद मिले, उन्हें लाइन न लगानी पड़े, यह सुनिश्चित करें। उर्वरक की उपलब्धता है, वितरण व्यवस्था की जहां कमी है, उसे दूर किया जाए। कलेक्टर्स से चर्चा की। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मेरे प्रिय किसान भाइयों-बहनों, प्रदेश में खाद की निरंतर आपूर्ति की जा रही है।
हमारे पास पर्याप्त खाद है और मैं आपको आश्वस्त कर रहा हूं कि हम इसकी कोई कमी नहीं आने देंगे। इसलिए आप बिल्कुल चिंता न करें।
कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। pic.twitter.com/Ul6Ttj22ki
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 12, 2022
इन जिलों से हुई चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना, राजगढ़, सागर, और नीमच जिलों के कलेक्टर्स से खाद की उपलब्धता, वितरण केंद्र संख्या और वितरण व्यवस्था के संबंध में बातचीत कर निर्देश दिए। कटनी कलेक्टर ने बताया कि बैंकर्स सहयोग कर रहे। शाम 4 की जगह शाम 5:30 बजे तक वितरण का प्रबंध किया गया है। किसानों से प्राप्त राशि के संबंध में बैंक देर शाम तक वित्तीय व्यवहार कर रहे। मुख्यमंत्री ने यह व्यवस्था अन्य जिलों में भी करने के निर्देश दिए।
यह दिए निर्देश
- कहीं भी खाद ब्लैक न हो ।
- किसान को कहीं भी जबरन खाद न दें।
- कलेक्टर्स भ्रमण करते रहें।
- किसी भी जिले में किसानों को लाइन न लगानी पड़े।
- जिलों में खाद वितरण सुचारू रहे, जहां आवश्यक हो विकेंद्रीकरण किया जाए।
- किसानों को अधिक दूरी से खाद लेने न आना पड़े।
- प्रदेश में उर्वरक की व्यवस्था
खाद से संबंधित कुछ आंकड़े
- केन्द्र सरकार से माह नवम्बर 2022 के लिए यूरिया का आवंटन 7 लाख मीट्रिक टन (285 लाख मेटन स्वदेशी एवं 4.15 लाख मीट्रिक टन आयातित) एवं डीएपी का आवंटन 1.94 लाख मीट्रिक टन (0.20 लाख मीट्रिक टन स्वदेशी एवं 1.74 लाख मेट आयातित) दिया गया है। माह नवम्बर, 2022 के लिए 4.15 लाख मीट्रिक टन आयातित यूरिया का आवंटन दिया गया है।
- 11 नवम्बर की स्थिति में यूरिया 1.89 लाख मीट्रिक टन ट्रांजिट सहित, डीएपी 1.33 लाख मीट्रिक टन ट्रांजिट सहित एवं एनपीके ट्रांजिट सहित 52 हजार मीट्रिक टन प्राप्त है।
- 11 नवम्बर की स्थिति में यूरिया का स्टॉक 2.25 लाख मीट्रिक टन है। डीएपी का स्टॉक 1.45 लाख मीट्रिक टन एवं एनपीके का स्टॉक 1.11 लाख मीट्रिक टन है।
- विपणन संघ द्वारा माह नवम्बर के लिए 175 यूरिया की रेक एवं 78 रेक डीएपी की मांग की गई है, जिसके विरूद्ध 1 नवम्बर से 11 नवम्बर तक 57 यूरिया की रेक एवं 36 डीएपी की रेक एवं एनपीके की 15 रेक ट्रांजिट सहित प्राप्त है।
जरूर पढ़ें -Bhopal kidnapping case : बहन को फोन कर मांगी भांजे की जान की कीमत, अब यह हुआ हाल
जरूर पढ़ें - Narmadapuram Railway Station : स्टेशन मास्टर दौड़े; 5 सेकंड में पार किए 4 ट्रैक-एक नाली और हो गए कामयाब
जरूर पढ़ें - Bhopal Bribery News : 25000 रुपए की रिश्वत लेते कार्यपालन यंत्री को दबोचा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें