Advertisment

Shivraj Singh Chouhan : सीएम का उड़नखटोला अचानक छीपानेर में उतरा, प्रशासन में हड़कम्प

author-image
Bansal News
Shivraj Singh Chouhan : सीएम का उड़नखटोला अचानक छीपानेर में उतरा, प्रशासन में हड़कम्प

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का उड़नखटोला अचानक हरदा जिले के ग्राम छीपानेर में उतरने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। सीएम यहां अचानक औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। सीएम लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का अवलोकन और छीपानेर से हरदा जाने वाली निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर रहे हैं।

Advertisment

बता दें कि इन दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। 3 दिसंबर के दिन डिंडौरी जिले के बिलगड़ा बांध पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाई। वहीं विभाग के जवाबदार अधिकारी-कर्मचारियों नाराजगी जताई। इस दौरान सीएम बांध और नहर में लापरवाही बरतने पर नाराज हुए। बांध के निरीक्षण के दौरान सीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए 3 अधिकारियों पर कार्रवाई की थी। सीएम ने तत्काल प्रभाव से कार्यपालन यंत्री वंश कुमार सांड्या, SDO महेंद्र कुमार रोहितास, उपयंत्री एसके चौधरी को निलंबित कर दिया है। दरअसल, बेलगांव जलाशय की नहरों से लगातार होने वाले पानी रिसाव के कारण यहां के किसनों की फसलें खराब हो जाया करती थीं। इस संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों पर सीएम ने निरीक्षण किया।

अब इस कार्रवाई के बाद अचानक ही सीएम का उड़नखटोला हरदा जिले के ग्राम छीपानेर में उतरने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया। यहां उन्होंने "लिफ्ट इरिगेशन परियोजना" का अवलोकन किया और निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। सीएम ने छीपानेर से हरदा जाने वाली निर्माणाधीन सड़क और पुल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीहोर और हरदा जिले को जोड़ने वाला यह पुल मेरा महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। उन्होंने हरदा जिले के अन्य सड़क मार्गों के संबंध में भी पूछताछ की। उन्होंने निर्देश दिए कि जन समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

Advertisment
CM madhya pradesh मध्य प्रदेश shivraj singh chauhan शिवराज सिंह चौहान harda सीएम CM's helicopter landed in Chhipaner village of Harda district CM's helicopter landed suddenly the helicopter made a sudden landing हैलीकाप्टर अचानक उतरा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें