Shivraj Singh Chouhan Son Kartikeya Wedding: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होगी।
इस शादी समारोह में उद्योग जगत से लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे। शादी में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एजेंसियां सक्रिय मोड में हैं। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई VVIP के शामिल होने की संभावना है।
दिसंबर में जोधपुर में हुआ था फाइनल
शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे कुणाल और कार्तिकेय हैं। छोटे बेटे कुणाल की शादी बीते दिनों भोपाल में हुई थी। बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी परिवार ने जोधपुर में करना फाइनल किया था। इसके लिए शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित दिसंबर के आखिर में जोधपुर आए थे।
दिल्ली और भोपाल में होंगे रिसेप्शन
6 मार्च को जोधपुर में कार्तिकेय की शादी होगी। 12 मार्च को भोपाल और 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स मैदान में रिसेप्शन होगा।
पिछले साल हुई थी सगाई
बता दें कि कार्तिकेय की शादी लिबर्टी शू कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से होने जा रही है। अमानत ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। दोनों की सगाई पिछले साल 17 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी।
उम्मेद भवन पैलेस की खासियत
उम्मेद भवन पैलेस को दूसरा ताजमहल कहा जाता है। इसके एक भाग में आज भी शाही परिवार निवास करता है। पैलेस के दूसरे भाग को होटल की तरह संचालित किया जाता है, जिसे ताज ग्रुप चलाता है। यह दुनिया के सबसे महंगे होटल में से एक है। इसे पहले से इसकी कैटेगरी में रखा गया है।
उम्मेद पैलेस में एक रात के लिए कमरे का किराया लाखों रुपए है। ट्रिप एडवाइजर सहित कई नामी संस्थाओं द्वारा उम्मेद भवन को बेस्ट हेरिटेज पैलेस का अवार्ड दिया जा चुका है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिसंबर माह में परिवार के साथ जोधपुर के दौरे पर रहे थे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने उम्मेद भवन पैलेस जाकर व्यवस्थाओं का जायजा से लिया था।
शादी आयोजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इसके लिए जोधपुर सांसद और केंद्र में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी आयोजन को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी आयोजन और सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें-
महाशिवरात्रि से पहले बदले सोना-चांदी के दाम, इंदौर में इस दाम में बिक रहा गोल्ड, चेक करें रेट